Exclusive: पार्टी छोड़ने वाले गोवा के पूर्व सीएम कामत ने कहा- कांग्रेस में नहीं बचा कोई नेता, यात्राओं से नहीं मिलेंगे वोट

गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को वोट नहीं मिलेंगे. (News18)

गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को वोट नहीं मिलेंगे

पणजी. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले आठ कांग्रेस विधायकों में से एक हैं. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस के गोवा के प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व को दोषी ठहराया. जिसने उनके साथ बहुत ही घटिया बर्ताव किया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को शर्मिंदा करते हुए इसका ‘सटीक समय पर बदला लिया, जब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. दो महीने पहले ही कांग्रेस के विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा थी. इसके बाद कांग्रेस के 11 में से आठ विधायक बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए.

जो जुलाई में नहीं हो सका, वह सितंबर में हुआ. कामत ने तभी को बताया था कि वह इस तरह के आरोपों से ‘आहत’ हैं. जबकि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अन्य विधायकों के साथ मंदिरों और चर्चों में कांग्रेस नहीं छोड़ने की शपथ ली थी. ये पूरा मामला 2019 में कांग्रेस के विधायकों के भाजपा में पलायन करने के कारण पैदा हुआ था. इतने साल कांग्रेस में बिताने के बाद बीजेपी में शामिल होने के बारे में कामत ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस के गोवा प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताविहीन हो गई है. पार्टी में कोई नेता नहीं बचा है. कोई मार्गदर्शन नहीं है. इन सभी तरह की यात्राओं, जैसे- भारत जोड़ो यात्रा से आपको वोट नहीं मिलेंगे. शायद ही कोई संगठन बचा है.

कामत ने कहा कि ‘विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने जिस तरह से फैसले लिए उससे मैं हैरान रह गया. विधानसभा में सबसे वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उन्होंने मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया… मैंने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सफलतापूर्वक पांच साल सरकार चलाकर दिए हैं. फिर भी, उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की.’ आठ बार के विधायक ने कहा कि वह कांग्रेस के बर्ताव से आहत हैं. कामत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का कद सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ आप पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य देखते हैं. उन्होंने दुनिया भर में भारत के लिए एक छवि बनाई है. जो लोग विदेश जाते हैं वे जानते हैं कि विदेशी हमें सम्मान की नजर से देखते हैं. यह पहले नहीं हो रहा था.

ये पूछने पर कि क्या जुलाई में सामने आए मतभेदों को सुलझाने के लिए कांग्रेस से कोई आया? तो कामत ने कहा कि ‘हमारे पास कोई नहीं आया. एक केंद्रीय नेता गोवा आए. मुझसे मिलने के लिए उनके पास समय नहीं था और राज्य के प्रभारी महासचिव दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मैं साजिश का हिस्सा हूं और मेरे खिलाफ अयोग्यता प्रस्ताव दायर किया. मैं तब भी कांग्रेस के साथ खड़ा था जब अन्य लोग चले गए.’

कामत ने कहा कि वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं. मैंने अपने भाग्य का फैसला भाजपा के हाथ में छोड़ दिया है. गौरतलब है कि पूर्व सीएम कामत के कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव के साथ मतभेद थे. जुलाई में माइकल लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया गया था. राव ने लोबो और कामत पर भाजपा नेताओं के साथ मिलकर दलबदल की साजिश करने और पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया था.