चंडीगढ़: कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो जारी कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में कुछ बातें बताई हैं. गोल्डी बराड़ ही मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. वीडियो में बराड़ नकाबपोश है, उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा. लेकिन पंजाब और दिल्ली पुलिस ने उसकी आवाज की पुष्टि की है.
हालांकि, News 18 इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में वह कह रहा है, ‘मेरा नाम गोल्डी बराड़ है. मैं मुक्तसर साहिब का रहने वाला हूं. आप सब लोग मुझे जानते ही हो. पिछले काफी समय से आप सभी लोग मेरा नाम खबरों में सुन रहे होगे. मूसेवाला केस से मेरा नाम जोड़ा गया. मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने पहले भी बोला था कि ये काम मैंने करवाया था.’
वह आगे कह रहा है, ‘समय के साथ सब होता है. सिद्धू दोषी था. हमारे 2 भाइयों के कत्ल में उसका हाथ था. मूसेवाला ने अपनी गाने की इमेज को सच साबित करने की कोशिश की थी. उसने ऐसी गलतियां की थीं, जो भूलने वाली नहीं थीं. उसे सजा मिलनी ही थी. कानून इन लोगों के लिए नहीं है. वह बड़े-बड़े मंत्रियों का, उनके बेटों का दोस्त था. ऐसे लोगों का कोई कुछ नहीं कह सकता. इनके लिए सब जायज है. इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. जो हमें सही लगा, हमने किया. हमने जस्टिस कर दिया. भगवान सब जानते हैं, सबके मन की जानते हैं. हमें जो भी सजा मिलेगी मंजूर है. हमें और किसी पर यकीन नहीं. जो हमने करना था कर दिया.’
लोगों को नहीं पता कि मूसेवाला ने कितने घरों का बुरा हाल किया: गोल्डी
गोल्डी बराड़ अपने वीडियो संदेश में कह रहा है, ‘हम वीडियो बना रहे हैं. इसके पीछे हमारा मकसद है. हमें खराब ही रहने दो. हमें अच्छा नहीं बनना. अच्छे लोगों की कोई पूछ नहीं होती है. सिद्धू मूसेवाला को उसके जीते जी लोग गालियां देते थे. उसको कोई पसंद नहीं करता था. कहते थे कि वह पंजाबियों की इमेज खराब करता है. उसके मरने पर उसकी इमेज बदल गई. लोगों को यह नहीं पता कि इससे पहले मूसेवाला ने कितने घरों का बुरा हाल किया था. कितने घरों के चिराग बुझाए थे. मेरा क्या कर लिया… मेरा क्या पट लिया… वह गाने में भी ऐसी बातें करता था… मेरा बेकसूर भाई मारा गया था.’
‘अपनी जान बख्शने को सिद्धू ने मुझे 2 करोड़ का ऑफर दिया था’
गैंगस्टर ने आगे कहा, ‘उसूलों का कोई मतलब नहीं… SYL गाना गाए जाता था सिद्धू. बागियों के गाने गाता था…ऐसे थोड़ी होता है. जब दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार हो रहा था, तब भी मूसेवाला शराब पी रहा था…नाच रहा था. ऐसे समय में भी उसने अखाड़ा लगाया हुआ था. लोग तब विरोध कर रहे थे…लेकिन अब लोग सब भूल गए. विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला ने मुझे 2 करोड़ का ऑफर दिया था और कहा था कि गुरुद्वारे जाकर कसम खाओ कि मुझे नुकसान नहीं पहुंचाओगे. लेकिन मैंने भाई के खून का बदला ले लिया. उसको पता था कि उसको मार देंगे. कई लोगों के पास गया, लेकिन राजीनामा नहीं हुआ. मूसेवाला को शहीद कह रहे हो…पहले शहीद का मतलब समझ लो… हमें तो खराब ही रहने दो.’
विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारे सिद्धू मूसेवाला की बुलेट प्रूफ गाड़ी में घूमते थे: बराड़
गोल्डी बराड़ वीडियो में कहता है, ‘विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारे सिद्धू मूसेवाला की बुलेट प्रूफ गाड़ी में घूम रहे होते थे. आगे-पीछे पुलिस घूम रही होती थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दुश्मन सिद्धू के साथ घूम रहे होते थे. विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में जब सिद्धू मूसेवाला का नाम आया था, तब उसने टैटू बनवाया था…उसने विक्की के शूटर्स को पनाह दी थी…जो लोगों के घरों में चिट्ठियां जा रही हैं कि हम फिरौती मांग रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. हम आम लोगों से फिरौती नहीं मांगते हैं, जिन लोगों के पास करोड़ों रुपये होते हैं, हम उनसे फिरौती मांगते हैं.’