Expensive onions spoil the taste of vegetables in solan.

महंगे प्याज ने बिगाड़ा सब्जियों का स्वाद 

सोलन में महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है पहले गैस सिलेंडर फिर पेट्रोल और अब प्याज के दाम आसमान को छू रहे हैं जिसकी वजह से सोलंकी आम जनता भी आप परेशान नजर आ रही है शहर वासियों की माने तो उन्होंने कहा कि महंगाई पर प्रदेश सरकार को जल्द नियंत्रण करना चाहिए अन्यथा आम जनता  का जीना भी दूभर हो जाएगा। पहले प्याज के दाम करीबन ₹30 थे लेकिन अब यह दाम बढ़कर 50 से ₹60 हो चुके हैं जिसके कारण आम जनता के घर से प्याज अब गायब होने लगा है |  होटलों और ढाबों में स्लाद में परोसे जाने वाला प्याज भी अब नज़र नहीं आ रहा है | 

सोलन शहर की जनता की माने तो उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसके ऊपर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से आम गरीब जनता का जीना दूभर हो चुका है उन्होंने कहा कि पहले वह प्याज अच्छी मात्रा में खरीद कर ले जाते थे लेकिन आजकल वह मजबूरी में ही प्याज खरीद रहे हैं क्योंकि प्याज एक ऐसी चीज है जो हर एक सब्जी का स्वाद बढ़ाती है लेकिन अब यह स्वाद उन्हें महंगा लगने लगा है | उन्होंने कहा कि अब केवल वह मजबूरी में ही प्याज का उपयोग कर रहे है | 
आम जनता का कहना है कि गैस , पैट्रोल के दाम तो पहले ही आसमान छू रहे थे | लेकिन अब प्याज के दाम भी नियंत्रण से बाहर होते दिखाई दे रहे है | जिसकी वजह से आम जन का जीना दूभर हो चुका है | इस लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह महंगाई को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाए |