Run on Free hit After Clean Bowled: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में विराट कोहली फ्री हिट पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भी उन्होंने भागकर तीन रन पूरे किए। इसपर पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। विकेट पर लगने के बाद गेंद को डेड बॉल करार देना चाहिए।
नई दिल्ली: भारतीय टीम को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मैच में आखिरी तीन गेंदों पर जीत के लिए 5 रन बनाए थे। अगली गेंद फ्री हिट होने वाली थी और सामने बल्लेबाज थे विराट कोहली। मोहम्मद नवाज ने विराट को बोल्ड कर दिया। इसके बाद गेंद थर्ड मैन की तरफ चली गई और भारतीय बल्लेबाजों ने भागकर तीन रन पूरे कर लिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान दावा कर रहे हैं कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। गेंद विकेट में लगने के बाद डेड हो जाता है।
कब डेड होती है गेंद?
एमसीसी लॉ ऑफ क्रिकेट के अनुसार गेंद तभी डेड होती है जब वह या तो विकेटकीपर या फिर बॉलर के हाथ में सेटल हो जाए। इसके अलावा बाउंड्री लाइन के बाहर जाने और बल्लेबाज के आउट होने पर उसे डेड करार दिया जाता है। अगर बल्लेबाज आउट नहीं है तो गेंद डेड नहीं होगी। विराट कोहली यहां आउट नहीं थे
फ्री हिट पर कब-कब मिले हैं रन?
फ्री हिट पर बल्लेबाज चार तरीके से आउट हो सकते हैं- रन आउट, हैंडल्ड द बॉल, ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड या फिर हिट द बॉल ट्वाइस। इसके अलावा किसी भी तरीके से बल्लेबाज आउट होता है तो उसे आउट नहीं माना जाता है और वह इस दौरान रन ले सकता है।
अगर फ्री हिट पर बल्लेबाज गेंद को हवा में मारता है और कैच पकड़ा जाता है। इस दौरान भागकर लिए गए रन बल्लेबाज के खाते में ही जुड़ते हैं। अगर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर लगती है तो इसके बाद भी वह रन भाग सकता है। ये रन भी बल्लेबाज के खाते में ही जुड़ेंगे। अगर गेंद सीधे विकेट पर लगती है तो भी बल्लेबाज रन भाग सकता है। ये रन टीम टोटस में बाई के रूप में जुड़ेंगे। अगर बल्लेबाज क्रीज से दूर रहता है तो सामने वाली टीम उसे रन आउट कर सकती है।
इस मुकाबले में गेंद विराट के बैट में नहीं लगी थी और इसी वजह से अंपायर रोड टकर ने बाई का इशारा भी किया था। भारतीय टीम को वो तीन रन अतिरिक्त के रूप में मिले थे।
महिला बिग बैश में मिला था चौका
पिछले हफ्ते महिला बिग बैश में पर्थ और मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला हुआ था। इस मैच में फ्री हिट गेंद विकेट पर लगाने के बाद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। इस पर बल्लेबाजी टीम को चार रन मिले थे।