ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत पहले T20 मैच में भले ही 4 विकेट से मैच हार गया. लेकिन, इस मैच में जिस तरह से हार्दिक पंड्या ने 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली वो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. हार्दिक ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े. आखिरी तीन गेंदों में 6,6,6 जड़कर हार्दिक ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.
टीम इंडिया अगर 6 विकेट पर 208 रन बना पाई तो उसमें हार्दिक की पारी का अहम योदगान रहा. उम्मीद थी कि भारत यह मैच जीतेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लुटिया डुबो दी. खैर, आज बात सिर्फ़ हार्दिक की. आइए जानते हैं कि क्यों कहा जा रहा है कि हार्दिक अपने अब तक के करियर का सबसे बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं?
टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 71 रन की पारी हार्दिक पंड्या के टी20 करियर में अब तक की बेस्ट पारी है. हार्दिक के नाम टी20 करियर में 2 अर्धशतक दर्ज हैं, जोकि इसी साल यानी 2022 में आए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 52 पारियों में 25 की औसत से 955 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 149 का है, जो उनकी काबलियत दर्शाता है.
खास बात यह कि हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में नंबर-5 या उससे नीचे खेलते हुए हुए दूसरी बार अर्धशतक जड़ा हो जोकि एक रिकार्ड है. उनके अलावा मनीष पांडे और युवराज सिंह के नाम यह कीर्तिमान दर्ज है. पंड्या ने आईपीएल 2022 में चोट के बाद से जब से वापसी की है वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और भारतीय टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं.
IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स को बनाया चैंपियन
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की एंट्री हुई तो इसकी कमान भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दी गई. नई टीम होने के बावजूद हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने टूर्नामेंट में शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. कप्तानी कर रहे हार्दिक भी एक अलग ही रूप में दिख रहे थे. गेंद, बल्ले और कप्तानी तीनों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. अंतत: उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल 2022 का ख़िताब दिलाकर इतिहास रच दिया. हार्दिक ने पूरे टूर्नामेंट में 15 मैच खेलकर 131 के शानदार स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे. जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे.
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जिताई
साल 2022 में भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरिज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर थी. रोहित शर्मा की मौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई. उनके नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने यह सीरिज 4-1 से अपने नाम कर लिया था. उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाया था.
एशिया कप: साबित किया नामुमकिन कुछ भी नहीं
टी 20 एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें हार्दिक के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारत को पांच विकेट से जीत हासिल हुई थी. बता दें, यह वही मैदान, वही टीम और वही टूर्नामेंट था, जब हार्दिक बुरी तरह चोटिल होने पर मैच के बीच में मैदान से बाहर चले गए थे.
उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाया गया था. लग रहा था हार्दिक का भविष्य खतरे में है. लेकिन उन्होंने शानदार कमबैक किया. हार्दिक ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल भारत की जीत दिलाई थी.