विश्वधरोहर कालका शिमला रेल लाइन पर आज स्पैशल ट्रैन चलनी थी | लेकिन इस ट्रैन को रद्द कर दिया गया है | सैलानियों को इस ट्रैन का बेहद इंतज़ार था और वह हिमाचल की सर्पीली रेल से हिमाचल की हसीन वादियों को निहारना चाहते थे | लेकिन आज उनकी उम्मीदों पर अचानक पानी फिर गया क्योंकि इस ट्रैन को रद्द कर दिया गया है | यह जानकारी रेवले स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि इस मिली जानकारी के अनुसार विशेष ट्रैन को जल्द आरम्भ किया जाएगा लेकिन आज इस स्पेशल ट्रैन को किन कारणों से रद्द किया गया है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है | ट्रैन न चलने की वजह से आज कई माह से सूनी पड़ी रेलवे लाइन आज भी सूनी नज़र आई और रेवले स्टेशन में उम्मीद थी कि आज यहाँ पर्यटक नज़र आएँगे लेकिन आज भी स्टेशन वीरान नज़र आया |
रेवले स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि आज कालका से शिमला 04515 नंबर ट्रैन जिसका नाम कालका शिमला एक्सप्रेस स्पेशल था वह चलनी प्रस्तावित थी | लेकिन किन्ही कारणों से यह आज चल नहीं पाई है | उन्हें उम्मीद है कि यह विशेष ट्रैन आज की बजाए अब कल कालका से चलेगी | उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रैन में सात कोच होंगे इसकी विशेषता यह रहेगी कि इसमें अपनी सीट को पहले ही आरक्षित करवा कर सफर किया जा सकता है | उन्होंने बताया कि इस ट्रैन में जहाँ एक ओर जी एस कोच होंगे वहीँ चेयर कोच का भी विशेष प्रबंध रहेगा |
2020-10-20