प्रदेश के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार

प्रदेश के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार

(विपन शर्मा)-भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के प्रदेश
उपाध्यक्ष विपन कुमार नैहरिया ने प्रदेश के हाटी समुदाय को अनुसूचित
जनजाति का दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जय
राम ठाकुर का आभार जताया है। नैहरिया ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश का
हाटी समुदाय इस मांग को लेकर संर्घषरत रहा था। उनकी इस मांग को लेकर
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़े जोर शोर से केंद्र के समक्ष
उठाया और आखिरकार मोदी सरकार ने हाटी समुदाय का मान रखते हुए इस मांग को
पूरा कर दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गिरी पार क्षेत्र के लोगों को यह
दर्जा बहुत पहले मिल गया था जबकि रीति रिवाज और रहन-सहन बिल्कुल एक जैसा
होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश के हाटी समुदाय के लोग काफी लंबे समय से इस
दर्जे से वंचित थे। उन्होंने कहा कि हालांकि इससे पूर्व भी इस मुद्दे को
कई बार उठाया गया था। लेकिन इस मांग को अमलीजामा आखिरकार मोदी सरकार ने
ही पहनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस मुद्दे को
केंद्र सरकार के समक्ष बड़ी गंभीरता के साथ उठाया जिस पर केंद्र ने हाटी
समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे दिया है।

नैहरिया ने कहा कि इस मांग के पूरा हो जाने के बाद अब कांगड़ा-चम्बा के
गद्दी समुदाय की वंचित उपजातियों को गद्दी शब्द से जोड़ने की उम्मीद भी
प्रबल हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा गद्दी
समुदाय की वंचित उपजातियों को गद्दी शब्द से जोड़ने के मामले में बीते
दिनों धर्मशाला में समुदाय को दिए गए आश्वासन के बाद अब समुदाय को भी
जल्द तोहफा मिल सकता है।

नैहरिया ने कहा कि छह उपजातियों के वंचित समुदाय की भावनाओं की कद्र करते
हुए मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को जल्द सुलझाने की बात कही है। उन्होंने
कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के 11 विधानसभा क्षेत्रों के करीब
साढ़े तीन लाख लोगों के साथ जुड़े इस मुद्दे पर जय राम सरकार पूरी तरह से
गंभीर है। कई वर्षों से गद्दी समुदाय की 13 उपजातियों में से वंचित छह
उपजातियों के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की मांग उठती रही है। उन्होंने उम्मीद
जताई है कि जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री समुदाय के लोगों के हितों को
स्र्वोपरि रखते हुए उनकी अधिसूचना लागू करने की मांग को पूरा करेंगे।

नैहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में हर
वर्ग की समस्याओं को सुलझाने में कोई कमी नही छोड़ी है। जनहितैषी नीतियों
को लागू करने वाली जय राम सरकार को प्रदेश की जनता का जिस तरह से समर्थन
मिल रहा है उससे आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भाजपा सरकार
का बनना तय है।