आंखें नम कर गई अंकिता की अंतिम यात्रा, सनकी आशिक की करतूत के बाद दुमका में तनाव, हेमंत सरकार पर हमलावर BJP

Dumka Ankita Murder News: पूरा मामला 23 अगस्त को सामने आया जब इकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। जिस वक्त आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय अंकिता अपने कमरे में सो रही थी। बाद में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले तूल पकड़ लिया। जानिए लेटेस्ट अपडेट।

ankita death case last journey funeral dumka tight security amid section 144 accused arrest latest update
आंखें नम कर गई अंकिता की अंतिम यात्रा, सनकी आशिक की करतूत के बाद दुमका में तनाव, हेमंत सरकार पर हमलावर BJP

दुमका: झारखंड के दुमका में 16 साल की अंकिता की हत्या को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। इकतरफा प्यार में पागल सनकी शाहरुख ने जिस तरह से उसे जिंदा जला दिया वो सन्न करने वाला था। अंकिता की मौत के बाद दुमका में भारी तनाव है, प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। वहीं अंकिता के अंतिम संस्कार से पहले परिजन और स्थानीय लोगों ने उसकी शवयात्रा भी निकाली। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही। मोहल्ले और आस-पड़ोस के लोगों को छोड़कर किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी गई। अंकिता का अंतिम संस्कार दुमका के बेदिया घाट में होगा। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूरे मामले में कहा कि अंकिता की हत्या की आग मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी। उधर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में आंदोलन तेज कर दिया है।

 

डाइंग डिक्लियरेशन में दर्ज दर्दनाक दास्तान

रांची के रिम्स में मौत और जिंदगी की जंग में लड़ते-लड़ते दम तोड़ने से पहले अंकिता ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए। पीड़िता ने उसके साथ अंजाम दिए गए हर उस जुल्म की दास्तान कलमबद्ध कराई, जो आरोपी शाहरुख को ताउम्र सलाखों में कैद करने के लिए काफी है। पुलिस के मुताबिक, अंकिता का डाइंग डिक्लियरेशन बेहद दर्दनाक है।

मुस्कुराता नजर आया आरोपी शाहरुख

अंकिता को आग के हवाले कर मौत के मुंह मे धकेलने वाला आरोपी शाहरूख अभी पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन, उसके चेहरे पर अपने किए की जरा भी शिकन नजर नहीं आई। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मासूम अंकिता की मौत पर अफसोस की जगह वह मुस्कुराता हुआ नजर आया। उसकी बेशर्मी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया जिसके बाद दुमका में हालात खराब होने लगे।

लगातार परेशान कर रहा था आरोपी, छीन ली खुशियां

अंकिता की दादी ने बताया कि, मोहल्ले का ही रहने वाला आरोपी शाहरुख लगातार अंकिता को परेशान कर रहा था। वह अंकिता से दोस्ती करना चाहता था लेकिन, अंकिता उससे बात नहीं करना चाहती थी। इस बीच आरोपी ने अंकिता की सहेली से मोबाइल नम्बर हासिल किया और बात नहीं मानने की सूरत में जान से मार देने की धमकी भी दी थी। अंकिता की दादी ने कहा कहा कि आरोपी ने सिर्फ उनकी पोती की जान ही नहीं ली बल्कि, घर की खुशियां भी छीन ली।

अंकिता के हत्या की आग मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी : निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने कहा कि बेटी अंकिता के हत्या की आग मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी। अंकिता का इलाज नहीं, सरकार को मटन भात खाने के अलावा परवाह नहीं। बीजेपी सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार फेल साबित हुई है। झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि दुमका में बच्ची की मौत पर राहुल-सोनिया गांधी चुप क्यों हैं?

23 अगस्त को शाहरुख ने दिया था घटना को अंजाम

23-

बीते 23 अगस्त को इकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने अंकिता के पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। जिस वक्त आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय अंकिता अपने कमरे में सो रही थी। शाहरुख ने खिड़की के बाहर से पेट्रोल छिड़का था। इस घटना में अंकिता का शरीर 45 फीसदी झुलस गया था। परिजनों ने उसे दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। फिर बेहतर इलाज के लिए अंकिता को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा, इधर घटना पर प्रदर्शन हुआ तेज

एसपी ने कहा कि हमने कोर्ट में रिक्विजिशन भी डाल रखा है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। इस कांड में भी जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। फास्ट ट्रैक कोर्ट में नॉर्मल कोर्ट की तरह चर्चा नहीं होती बल्कि अलग से सुनवाई होती है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सबूत को आधार पर तुरंत न्याय किया जाता है। वहीं तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने घटना पर दुःख जताया है। अंकिता के साथ हुई वारदात पर आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की जा रही है।

पुलिस ने कहा- आरोपी को दिलाएंगे सख्त सजा

अंकिता की मौत के बाद दुमका में हालात बेहद खराब और तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद जिले के एसपी अंबर लकड़ा खुद सड़क पर उतर कर हालात का जायजा ले रहे हैं। रविवार पूरे दिन दुमका में आरोपी को फांसी दिलाने की मांग पर हंगामा होता रहा। जिले के एसडीएम ने हालात पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू कर दिया। इस बीच बीजेपी समेत तमाम हिदू संगठनों की तरफ से बयानबाजी और प्रदर्शन का दौर भी जारी है। एसपी बताते हैं कि 23 तारीख को जब घटना हुई थी उसी दिन आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस संबंध में जितना ठोस सबूत हम लोगों को मिला है और डाईंग डिक्लेरेशन के साथ-साथ जितना एविडेंस है उनका कलेक्शन करके हमारा मकसद रहेगा कि आरोपी को कैपिटल पनिशमेंट जैसे फांसी की सजा दिलाई जा सके।

गिरफ्तारी के बाद हंसते हुए दिखा था आरोपी शाहरुख