Largest Indian Advertisers : हैदराबाद बेस्ड एंटरप्राइज डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी पाइराइट टेक्नोलॉजीज द्वारा एकत्रित आंकड़ों से इन प्लेटफॉर्म्स पर सबसे अधिक विज्ञापन देने वालों का पता चला है। माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू (Koo) और ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट ( Voot Select) का सबसे अधिक विज्ञापन देने वालों में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
सदगुरु और ईशा आउटरीच टॉप पर
हैदराबाद बेस्ड एंटरप्राइज डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी पाइराइट टेक्नोलॉजीज द्वारा एकत्रित आंकड़ों से इन प्लेटफॉर्म्स पर सबसे अधिक विज्ञापन देने वालों का पता चला है। एजेंसी के अनुसार, आध्यात्मिक गुरु सदगुरु (Sadhguru) और उनका संगठन ईशा आउटरीच (Isha Outreach) इस लिस्ट में टॉप पर था। उन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स पर सबसे अधिक विज्ञापन दिए। सदगुरु की इस धरती को बचाने की पहल सोशल मीडिया पर काफी अधिक प्रमोट की गई है।
कू और वूट सेलेक्ट भी टॉप-5 में
सदगुरु के बाद माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू (Koo) और ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट ( Voot Select) का सबसे अधिक विज्ञापन देने वालों में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। मेटा एंड लाइब्रेरी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सामाजिक और राजनीतिक कारणों से तहत विज्ञापन पर किया गया खर्च सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाता है। दूसरे मुख्यधारा के ब्रांड जिन्हें अपने खर्च को सार्वजनिक करने की आवश्यकता नहीं होती, वे विज्ञापनों पर अधिक खर्च करते हैं। इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले मुख्यधारा के ब्रांड्स में पर्सनल फाइनेंस ऐप, मिंट एंड सोशल नेटवर्किंग ऐप, कुटुम्ब शामिल हैं। जबकि जॉनसन एंड जॉनसन का टीबी अभियान और एलजी ग्लोबल क्रमशः 14 और 16 नंबर पर आए।
टॉप-10 में ये नाम भी शामिल
बाकी सूची में भारतीय राजनीतिक संगठनों के अलावा, गिवइंडिया और खुद मेटा का ही दबदबा था। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नए संगठन, जन सुराज ने टॉप-10 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बीजेपी और बीजेपी गुजरात भी टॉप -10 में शामिल है।