प्यार को दुनिया की कोई सीमा रोक नहीं सकती. इस एहसास को शब्दों में बयां करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. प्रेम इंसान को हर वो काम करने पर मजबूर कर देता है जो बाकी दुनिया को असंभव लगती है. स्वीडन की एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया. प्रेम की कई मिसालों के बीच स्वीडन की क्रिस्टन लाइबर्ट (Christen Liebert) और उत्तर प्रदेश के पवन कुमार ने एक और मिसाल पेश की है.
फेसबुक वाला लव
India Today
2012 में स्वीडन की क्रिस्टन लाइबर्ट और उत्तर प्रदेश के एटा के पवन कुमार की सोशल मीडिया ऐप, फ़ेसबुक पर दोस्ती हुई. क्रिस्टन भारत घूमने आई और पवन से भी मिली. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बीते शुक्रवार को हिन्दू रीति-रिवाज़ से दोनों ने शादी कर ली.
क्रिस्टन लाइबर्ट ने हिन्दुस्तानी लिबास में पवन के साथ सात फेरे लिए. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टन ने बताया कि वो पहले भी भारत आ चुकी हैं. उन्हें भारत बहुत पसंद है और इस शादी से वो बेहद खुश हैं.
India Today
पवन कुमार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और वो देहरादून के एक फ़र्म में काम करते हैं. पवन के पिता कस्बे में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. जब पवन ने अपने परिवार को बताया कि वो एक विदेशी लड़की से शादी करना चाहते हैं तो उन्होंने भी इस निर्णय को सहर्ष स्वीकार कर लिया. ये अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बांग्लादेश से तैरकर भारत आई लड़की
जून 2022 में फेसबुक पर दोस्ती और प्यार एक अनोखा मामला सामने आया था. बांग्लादेश की एक लड़की तैरकर, खतरनाक जंगल पार करके बिना पासपोर्ट-वीज़ा के भारत पहुंच गई थी. जान और दोनों देश के कानून की परवाह न किए बगैर कृष्णा मंडल भारत पहुंची. कृष्णा की अभीक मंडल से फ़ेसबुक पर दोस्ती हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. कृष्णा को अभीक इतना पसंद था कि उसे राज्य और देश की सीमा भी रोक नहीं सकी. कोलकाता के कालीघाट मंदिर में उसने अभीक के साथ शादी की. गौरतलब है कि गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार करने के लिए उसे बीते सोमवार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.