आलिया भट्ट की एक तस्वीर इस वक्त चर्चा में है जिसमें वह लाल रंग की साड़ी में बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती दिख रही हैं। इस तस्वीर ने हर फैन्स के दिलों को छुआ, लेकिन हर किसी को इसपर यकीन भी नहीं हो रहा था। आइए, जानते हैं आलिया भट्ट की यह तस्वीर कितनी सच है।
आलिया भट्ट की एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल है। इस तस्वीर में आलिया लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं और गोद में बच्चा भी दिख रहा है। अपनी बच्ची को ब्रेस्टफीड कराती आलिया की यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, काफी लोग हैरान हुए। दरअसल सोशल मीडिया पर भी आलिया अपनी पर्सनल लाइफ की चीजें कम ही शेयर करती हैं और ऐसे में यह तस्वीर एक बड़ा सवाल था कि क्या सच में ये आलिया ही हैं। आइए, जानते हैं इस तस्वीर के पीछे का सच।
बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती आलिया की तस्वीर खूब वायरल हो रही
बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई और शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंस किया था। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सनोग्राफी कराती नजर आई थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने बताया था कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके बाद 6 नवंबर 2022 को उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। हालांरि आलिया ने बच्ची की कोई तस्वीर शेयर नहीं की और शेर वाली तस्वीर पोस्ट कर अपनी फैमिली के बढ़ने की खबर शेयर की। आलिया और रणबीर ने अपनी बच्ची का नाम राहा रखा और एक तस्वीर अचानक इंटरनेट की सुर्खियां बन गई। इस तस्वीर में आलिया बच्ची को ब्रेस्टफीड कराती दिख रही हैं और कहा जा रहा है कि उनकी गोद में राहा ही है। हालांकि, सच ये है ही नहीं।
आलिया वाली इस तस्वीर का सच कुछ और है
आलिया ने मां बनने के बाद भी सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन ऐक्ट्रेस या उनकी फैमिली के किसी सदस्य ने आलिया भट्ट की ऐसी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। जब इस फोटो की छानबीन की गई तो गूगल लेंस सर्च से पता लगा कि यह किसी और महिला और उसके बच्चे की तस्वीर है, जिसे मॉर्फ्ड कर आलिया की तस्वीर बनाकर किसी ने शरारत की है।
किसी आम महिला की है ये तस्वीर
यह तस्वीर बेबी सेंटर डॉट इन की वेबसाइट पर मौजूद है, जिसमें कोई आम महिला अपने बच्चे के साथ हैं।