Fact Check: पीएम नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च? जानिए हकीकत

PM Modi Morbi Visit News: सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा के खर्च को लेकर किए जा रहे दावे पर पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। टीएमसी नेता साकेत गोखले ने यह ट्वीट 1 दिसंबर को किया था।

नई दिल्ली: क्या मोरबी में पुल हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने गए पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे? दरअसल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale)एक दिसंबर को एक ट्वीट कर कुछ गुजराती अखबारों की कटिंग के हवाले से दावा किया कि पीएम मोदी की कुछ घंटे की यात्रा का कुल खर्च 30 करोड़ रुपये था।

साकेत ने आरटीआई के हवाले से दावा किया कि मोरबी यात्रा के दौरान पीएम मोदी के स्वागत, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उन्होंने लिखा कि इस दुर्घटना में मारे गए 135 लोगों के परिजनों को सरकार ने 4 लाख का मुआवजा दिया जो 5 करोड़ था। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के इवेंट मैनेजमेंट की कीमत 135 लोगों के परिजनों को दिए गए मुआवजे से ज्यादा था।

टीएमसी नेता साकेत गोखले का ट्वीट

टीएमसी नेता साकेत गोखले का ट्वीट

पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मोरबी पुल हादसे के परिजनों से मुलाकात की थी। इसी यात्रा को लेकर तृणमूल नेता ने एक आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि दौरे में 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

PIB ने दावे को बताया है फर्जी

PIB ने दावे को बताया है फर्जी

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत के दावे को फर्जी बताया है। पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा है कि एक आरटीआई के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की मोरबी यात्रा का खर्चा 30 करोड़ रुपये है। ये दावा बिल्कुल फर्जी है। ऐसे किसी आरटीआई का जवाब ही नहीं दिया गया है।