Fact Check: यश ने अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 50 करोड़ रुपये? यहां जानिए वायरल फोटो का सच

KGF स्टार यश की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

साउथ एक्टर यश ने KGF मूवी में रॉकी भाई का दमदार किरदार निभाकर खूब नाम कमाया। अब हिंदी बेल्ट में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस बेसब्र होकर उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ‘रॉकिंग स्टार’ यश ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान दिए हैं! हालांकि, इस वायरल पोस्ट की सच्चाई कुछ और है। आइये जानते हैं।

KGF स्टार यश (Yash Ram Mandir) की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। उनके माथे पर तिलक और कंधे पर लाल रंग का स्टोल भी है। उनके आसपास कई लोग मौजूद हैं।

फोटो का दावा निकला फेक!

yash

यश का पोस्ट वायरल

इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने दावा किया कि Yash ने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का दान दिया है। हालांकि, इस फोटो की सच्चाई कुछ और है।

तिरुपति मंदिर गए थे यश

yash post viral

यश की फोटोज हुईं वायरल

ये पोस्ट फेक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो अप्रैल 2022 की है, जब एक्टर तिरुपति गए थे। ये तस्वीर प्रशांत नील की KGF Chapter 2 रिलीज होने से पहले की है।

यश का असली नाम जानते हैं?

यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी। वो कई टीवी सीरीज में नजर आए। इसके बाद 2007 में Jambada Hudugi फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। उनकी कई फिल्में हिट तो कई फ्लॉप रहीं, लेकिन 2018 में आई KGF जबरदस्त सक्सेस दी। आज पूरे देश में उनका नाम है। KGF का सीक्वल 2022 में आया था और फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही मोटी कमाई की थी।

दोस्ती, प्यार और शादी…

पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2007 में ही यश की Nanda Gokula के सेट पर राधिका पंडित से मुलाकात हुई थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दोस्त बन गए। इसके बाद प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों डेट करने लगे, लेकिन सालों तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 2016 में इनकी सगाई हुई और इसी साल 9 दिसंबर को सात फेरे लिए। इन्होंने दो वेडिंग रिसेप्शन किए थे, एक फैमिली और दोस्तों के लिए और दूसरा फैंस के लिए। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी स्टार ने फैंस के लिए पार्टी रखी हो। यश और राधिका के दो बच्चे हैं- बेटी आयार और बेटा यथर्व।