Fahad Mustafa-Govinda: ‘तुम मुसलमान कहलाने के काबिल नहीं…’ पाकिस्तानी एक्टर ने गोविंदा के छुए पैर, मचा बवाल

पाकिस्तानी एक्टर फहद मुस्तफा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्टेज से उतरते वक्त उनके पैर छू रहे हैं। वो रणवीर सिंह के भी गले मिले। अब पाकिस्तान की आवाम फहद पर अपना गुस्सा उतार रही है।

News about गोविंदा Fahad Mustafa
फहद मुस्तफा का वीडियो वायरल, गोविंदा के पैर छूना पड़ा भारी!
पाकिस्तानी एक्टर फहद मुस्तफा को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर छूना भारी पड़ रहा है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के कट्टरपंथी फहद की इस हरकत से बहुत नाराज हैं। वे कॉमेंट कर रहे हैं कि ‘फहद मुसलमान कहलाने के काबिल नहीं हैं।’ ये पूरा वाकिया दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान हुआ। इस इवेंट में इंडिया और पाकिस्तान के स्टार्स एक-दूसरे से मिले। आइये आपको बताते हैं ये पूरा माजरा क्या है।

फहद मुस्तफा (Fahad Mustafa Video Viral) को दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड सेरेमनी में अवॉर्ड मिला। वो स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की तो गोविंदा सर से इंस्पायर होकर की। सर, हम आपके फैन हैं और पाकिस्तान में ऐसा है कि जो भी एक्टिंग करनी है, वो आपके जैसी करनी है। फिर इंडस्ट्री में रणवीर सिंह आ गए। सर हम आपके भी फैन हैं।’ फहद ने आगे कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान और इंडिया फिर से एक हो जाए और अच्छा काम करे।’
रणवीर सिंह के भी लगे गले

इसके बाद फहद स्टेज से उतरे और सीधे गोविंदा के पास गए और उनके पैर छुए। गोविंदा ने भी उठकर फहद को गले लगाया और खूब प्यार लुटाया। इसके बाद फहद, रणवीर के पास गए। रणवीर तुरंत उठे और फहद को गले लगाया। फिर दोनों बात करने लगे।

नाराज हुए पाकिस्तानी, कर रहे ऐसे कॉमेंट

fahad mustafa

फहद मुस्तफा को लेकर ऐसे कॉमेंट कर रहे हैं पाकिस्तान के कट्टरपंथी

Fahad Mustafa का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पाकिस्तान के कट्टरपंथी एक्टर की इस हरकत से बेहद नाराज हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘अपना धर्म छोड़कर उनका धर्म अपना लो। तुम लोग मुसलमान कहने के काबिल नहीं हो।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये भूल गया क्या कि वो मुस्लिम है और हम इस तरह नहीं करते हैं।’