2022-07-28
info@solantoday.com , +919857131325
पभोक्ताओं को अब सरसों के बाद अब रिफाइंड तेल भी सस्ता मिलेगा। इसको लेकर खाद्य आपूर्ति निगम ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। गुरुवार तक कंपनियों को तेल के सैंपल जमा करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि इसमें चार कंपनियों ने टेंडर में भाग लेने की बात कही है, लेकिन अभी तक एक ही कंपनी ने तेल का सैंपल जमा कराया है। कंपनियां आज सैंपल जमा करा सकती हैं।
डिपो में रिफाइंड न होने से उपभोक्ताओं को इस महीने दो लीटर सरसों तेल दिया जा रहा है। सरसों तेल में 17 से 28 रुपये तक की कमी आई है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि वीरवार तक सैंपल जमा कराने की अंतिम तारीख है। रिफाइंड तेल के टेंडर न होने से उपभोक्ताओं को इस महीने दो लीटर सरसों तेल दिया जा रहा है। अगस्त महीने से उपभोक्ताओं को एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों तेल दिया जाना है।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.