ATM से निकले नोटों पर हम आंख बंद कर के भरोसा करते हैं. हमें ये लगता है कि हमने एटीएम से पैसे निकाले हैं तो इसके नकली होने का कोई चांस ही नहीं होगा लेकिन क्या हो अगर ATM से ही नकली नोट निकलने लगें? उत्तर प्रदेश के अमेठी में ऐसा हुआ है. यहां के अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास लगे एक एटीएम से नकली नोट निकले हैं.
ATM से निकले नकली नोट
बता दें कि ये सभी नकली नोट 200-200 के हैं. इस घटना के बाद घबराए बैंक ग्राहकों ने अमेठी थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास लगे इंडिया वन एटीएम में 24 अक्टूबर यानी दिवाली की शाम कई लोग कैश निकालने गये. यहां मौजूद ग्राहक उस समय घबरा गए जब एटीएम से निकल रहे दो-दो सौ के नोट नकली पाए गए. हैरान करने वाली बात ये थी कि ऐसा किसी एक ग्राहक के साथ नहीं हुआ, बल्कि वहां मौजूद कई ग्राहकों के एटीएम से नकली नोट निकले.
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मचा गया. जिसके बाद देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालते हुए बैंक के प्रति नाराजगी जाहीर की है.
गार्ड नहीं था मौजूद
जिन ग्राहकों को एटीएम मशीन से नकली नोट मिले वे सभी तुरंत अमेठी कोतवाली पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में अमेठी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि जब एटीएम से नकली नोट निकल रहे थे, उस समय वहां कंपनी का कोई गार्ड मौजूद नहीं था. ये नोट पूरी तरह से नकली हैं और इन 200 के नोटों पर लिखा हुआ है ‘फुल ऑफ मस्ती’.
न्यूज 18 की रिपोर्ट में बताया गया कि एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने आये युवक के अनुसार उसने इंडिया 1 एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले और इनमें 200 रुपये का एक नोट नकली निकला. इसी तरह अन्य कई उपभोक्ताओं को भी एटीएम से 200 के नकली नोट मिले हैं.
एटीएम की एक गड़बड़ी ऐसी भी
NW
एटीएम में गड़बड़ी की खबरें पहले भी आती रही हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार ग्राहकों को नुकसान हो. इससे पहले एटीएम में गड़बड़ी का एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सामने आया था. यहां इस गड़बड़ी से लोगों को फायदा हुआ था. दरअसल, जब एक शख्स ने एटीएम से 500 रुपए निकाले तो उसे एक नोट के बजाए 5 नोट मिले. जब उस शख्स ने दोबारा इस प्रक्रिया को दोहराया तो फिर से उसे 500 के बदले 2500 रुपए मिले. यह घटना नागपुर के खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के एटीएम की थी. एक व्यक्ति को एटीएम से 5 गुना ज्यादा रकम मिलने के बाद यहां भारी भीड़ जमा हो गई थी.