एक तरफ नकली वादें दूसरी तरफ काम: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता
प्रदेश में फिर विकास के कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत।
शिमला : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर बीजेपी के पांच सालों के कामों को बताया और कांग्रेस को झूठे वादों क़ी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकली वादों की पार्टी हैं। बीजेपी वादों को पूरा करने के लिए काम करती हैं।
नलिन कोहली ने कहा कि एक तरफ वादे हैं तो दूसरी तरफ काम हैं। देश में फेस मास्क नहीं बनता था आज करोड़ों बन रहें। प्रदेश में एम्स, 6 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। हिमकेयर जैसी गरीब कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को सहायता मिली। अब प्रदेश मे पांच सालों में हुए कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत हैं हमारा काम बोलता हैं। बीजेपी का काम का मॉडल हैं, दूसरी और नकली वादों का मॉडल हैं।