दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड हेड कांस्टेबल को रोहिणी के एक व्यक्ति से पैसों की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आरोपी जय भगवान (60), दिल्ली पुलिस से इस साल 31 अगस्त को रिटायर्ड हुआ था।
विशेष संवाददाता, रोहिणीः साउथ रोहिणी पुलिस ने नकली एसएचओ को गिरफ्तार किया है। वह एक युवक को कॉल कर उधार दिए गए रुपयों को लौटाने में मध्यस्थता कर रहा था। आरोपी की पहचान मंगोलपुर कलां निवासी 60 वर्षीय जय भगवान के रूप में हुई है। वह दिल्ली पुलिस की कम्यूनिकेशन यूनिट में हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुआ है।
डीसीपी रोहिणी डिस्ट्रिक प्रणव तायल के मुताबिक, 17 सितंबर को सेक्टर 16 रोहिणी निवासी राघव नाम के युवक ने साउथ रोहिणी थाने में शिकायत दी कि एक शख्स उन्हें कॉल कर परेशान कर रहा है। वह खुद को समयपुर बादली थाने का एसएचओ बता रहा है। कॉलर ने कहा कि जो तुमने रुपए प्रवीन गुप्ता को उधार दिए हैं, वह उन्हें वापस दिलाने में मदद कर सकता है। यह पता चलने पर वह समयपुर बादली थाने गया, जहां उसे पता चला इस नाम का वहां कोई एसएचओ नहीं है। जब राघव ने इस शख्स के पास कॉल की तो उन्हें बताया गया कि वह एसएचओ साउथ रोहिणी है। अभी अवंतिका सेक्टर तीन रोहिणी में है।