वरिष्ठ संवाददाता, शिमला
हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों ने एक बार फिर लाज बचाई है। यूजीसी यानि की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी विवि की सूची जारी की है। इस सूची में हिमाचल का नाम नहीं है। जबकि देश के दूसरे राज्यों में 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है। यानी कि शिक्षा के नाम पर विश्वविद्यालयों में दूसरे कार्य चल रहे थे। फिलहाल हिमाचल के लिए यह अच्छी खबर है। हांलाकि फर्जी डिग्रीयों के नाम से हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था पर जरूर सवाल उठे है। लेकिन यूजीसी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में राज्य का नाम न होने की वजह से हिमाचल सरकार व शिक्षा विभाग ने भी राहत की सांस ली है।