पहाड़ी मटर की डिमांड में गिरावट,दामों पर भी दिखने लगा असर

अब किसानों को पहाड़ी मटर के दाम कम मिलने शुरू हो चुके हैं कारण यह है कि महाराष्ट्र में अब लोकल मटर शुरू हो चुका है जिस कारण बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियों में डिमांड तो है लेकिन समय पर मटर ना पहुंचने की वजह से दाम किसानों को बेहतर नहीं मिल पा रहे हैं,क्योंकि जो महाराष्ट्र का लोकल मटर है वह 3 घंटे में बड़ी सब्जी मंडियों तक पहुंच रहा है वहीं हिमाचल से जाने वाला मटर 2 दिनों के बाद देश की बड़ी मंडियों में पहुंच रहा है ऐसे में अब डिमांड भी कम हो रही है और दाम भी कम होते जा रहे हैं।

● महाराष्ट्र के मटर की डिमांड ज्यादा,लोग ले रहे फ्रेश मटर
सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती विक्की और हरीश मेहता का कहना है कि सब्जी मंडी सोलन में शुरुआती दिनों में किसानों को मटर के बेहतर दाम मिले इन दिनों गुजरात महाराष्ट्र,राजस्थान,पंजाब और हरियाणा में मटर की डिमांड तो है लेकिन अब दाम कम होते जा रहे हैं कारण यह है कि महाराष्ट्र का लोकल मटर शुरू हो चुका है और फ्रेश क्वालिटी में सब्जी मंडी तक पहुंच रहा है ऐसे में उस मटर की डिमांड अब ज्यादा बढ़ने लगी है।