फल सब्जियों के दामों में आने लगी गिरावट:हेमंत साहनी

लहसुन  सीजन के शुरुआती दिनों में जिला सोलन की सब्जी मंडी में किसानों को अपनी उपज के बेहतरीन दाम मिल रहे हैं ।तो वही दूसरी ओर सब्जियों के दाम दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे है। पूरे देश में 70% से भी ज्यादा लोगो का  जीवन सिर्फ  खेती पर ही निर्भर करता है। उपज के अच्छे दाम मिलने पर किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक और तो जहां लहसुन के रेट में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर बाहरी राज्यों से आ रहे सब्जियों के बंपर स्टॉक के  कारण सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। एक और तो जहां कुछ दिन पहले बीन का दाम 150 तक पहुंच  चुका था परंतु बीन के दामों में भी गिरावट होनी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर अदरक के दामों में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है।

सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी हेमंत साहनी  का कहना है कि  सब्जी मंडी में आज लहसुन का दाम 30से 110रुपए  तक रहा है। व्यापारी  हेमंत का कहना है कि दिन प्रतिदिन लहसुन के दाम में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर  सब्जियों के दामों में गिरावट होनी शुरू हो गई है।  व्यापारी हेमंत का कहना है  की पंजाब की मंडी बंद होने की वजह से भरी स्टॉक आज सोलन सब्जी मंडी पहुंचा है सब्जी में बीन 60रुपए और अंगूर आज 1000रुपए क्रेट बिका है बाकी सभी फल और सब्जियों के दामों में गिरावट होनी शुरू हो गई है।