हरियाणवी दलित सिंगर की हत्या मामले में उनके परिवार ने कहा है कि उन्होंने 28 वर्षीय लापता सिंगर को ढूंढने के लिए दिल्ली पुलिस से 13 मई को ही संपर्क किया था लेकिन उन्होंने उन्हें घर चले जाने को कहा था.
पुलिस ने सोमवार को रोहतक हाइवे के नज़दीक ज़मीन में सिंगर का शव दबा पाया था जिसके बाद मंगलवार को उनके परिवार ने दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.
अंग्रेज़ी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी ख़ास रिपोर्ट में लिखा है कि परिवार का आरोप है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो उन्हें नज़रअंदाज़ किया जबकि उनके पास सिंगर की लास्ट लोकेशन के फ़ुटेज भी मौजूद थे.
अख़बार के मुताबिक़, सिंगर सिविल डिफ़ेंस वॉलंटियर थी जिन्होंने बाद में यूट्यूब पर अपने म्यूज़िक वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने सिंगिंग-डांसिंग शोज़ में परफ़ॉर्म करना शुरू किया था. दो सप्ताह पहले वो लापता हो गई थीं.
उनके पिता ने बताया, “वो हरियाणा और दूसरी जगहों पर कॉन्सर्ट और स्टेज शोज़ के लिए जाती थी. परिवार में वही इकलौती कमाने वाली थी. हमने आख़िरी बार उसे 11 मई को देखा था. वो बहुत ख़ुशी थी और एक म्यूज़िक वीडियो रिकॉर्ड करने जा रही थी. वो वापस नहीं लौटी.”
“हमने उसे हर जगह ढूंढा और उसके दोस्तों से बात की. हमने अगले दिन का इंतज़ार किया.”
13 मई को सिंगर के परिवार ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था. उनके पिता ने बताया, “लेकिन उन्होंने हमें चले जाने को कहा. बाद में उसके एक दोस्त ने हमसे कहा कि उसका जीमेल अकाउंट उसके फ़ोन में खुला हुआ है. उसने हमें उसकी लास्ट एक्टिव लोकेशन पता लगाने में मदद की.”
परिवार का कहना है कि 16 मई को इसके ज़रिए हरियाणा के मेहम में एक ढाबे पर पहुंचे. सिंगर की बहन और पिता वहां पहुंचे और बड़ी मुश्किल से ढाबे के मालिक से सीसीटीवी फ़ुटेज प्राप्त की. फ़ुटेज में महिला एक सफ़ेद गाड़ी से निकल रही है और चल नहीं पा रही है जबकि पीली शर्ट में उसके साथ एक पुरुष है.
मंगलवार को भीम आर्मी के सदस्यों के साथ परिवार ने पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और दावा किया कि सिंगर का गैंगरेप किया गया और पुलिस ने मदद की शुरुआती गुहार को नज़रअदांज़ किया, जिसके बाद उन्होंने ख़ुद उसके फ़ुटेज बरामद किए.
पीड़ित सिंगर की बहन का दावा है, “हमने पुलिस को सूचित किया था और यहां तक कि फ़ुटेज भी दिए. उन्होंने कुछ भी करने से इनकार कर दिया और मेरे पिता के साथ दुर्व्यवहार किया. बाद में उन्होंने हमें बताया कि वो एक दिन में वापस लौट आएगी. सोमवार को हमें उसकी मौत की ख़बर मिली.”
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को वापस लौटा दिया है.
दो अभियुक्त गिरफ़्तार
पुलिस का कहना है कि गैंगरेप के आरोपों को अभी साबित होना है लेकिन उनके पास सूचना है कि सिंगर को नशा दिया गया, अपहरण किया गया और गला घोंटकर मारा गया.
- हैदराबाद रेप अभियुक्तों का एनकाउंटर ‘फ़र्ज़ी’, 10 पुलिसवालों पर चले हत्या का मुक़दमा: जाँच आयोग
- राजस्थान: लिफ्ट के बहाने महिला का अपहरण, गैंग रेप और फिर हत्या
पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है जिनकी उम्र 20 साल से अधिक है और वो एक फ़ाइनैंस कंपनी में हेल्पर के तौर पर काम करते हैं. इनमें से एक अभियुक्त रवि पर पहले ही सिंगर ने रेप का केस दर्ज कराया था.
पुलिस और परिवार का कहना है कि रवि और सिंगर तीन साल पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन बार-बार रवि के प्रताड़ित करने के बाद यह संबंध ख़त्म हो गया था.
पुलिस सूत्रों ने अख़बार को बताया कि अभियुक्तों का कहना है कि उन्होंने खाने में नशे की गोलियां देने के बाद सिंगर की गला दबाकर हत्या की.
एक पुलिस अफ़सर ने अख़बार को बताया कि उन्हें इस हत्या के मक़सद की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा लगता है कि रवि बदला लेना चाहता था क्योंकि 2019 में उसके ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कराया गया था.
अख़बार ने पुलिस से परिवार के इस मामले में लापरवाही के आरोपों पर जब बात करनी चाही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.