हमीरपुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। खाकी ने एक मानसिक युवक को परिवार से मिलाने में मदद की। पुलिस को मानसिक तौर से पीड़ित युवक सुजानपुर के अंतर्राष्ट्रीय होली मेले के दौरान इधर-उधर घूमता दिखाई दिया। कपड़े मैले व फटे हुए थे, गतिविधियों से वह सामान्य प्रतीत नहीं हो रहा था। पूछताछ के लिए उसे पुलिस थाना सुजानपुर लाया गया तो पता चला की यह व्यक्ति मानसिक तौर पर स्थिर नही है।
पहले युवक को नहलाकर नये कपड़े पहनाये गए, फिर खाना खिलाया गया। कुछ समय बाद विनीत भाव से पूछने पर युवक खुल के बात करने लगा। उसने बताया कि वह जिला शिमला का रहने वाला है, परन्तु अपना पूरा पता नहीं बता पा रहा था। तदोपरांत जिला शिमला के विभिन्न थानों में तुरंत सम्पर्क किया गया इसके बाद पता चला कि युवक गांव झालड़ी डा० डीम तहसील जुब्बल जिला शिमला का रहने वाला है।
युवक के पिता आनंद कुमार से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि युवक का नाम उज्जवल है,वो मानसिक रूप से ग्रसित है। उज्जवल के पिता के आग्रह पर उस रात उज्जवल के रहने की व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई। बुधवार को युवक के पिता आनंद कुमार पुलिस थाना पहुंचे, जिन्हें उज्जवल स्वस्थ हालत में सौंप दिया गया। पुलिस थाना सुजानपुर के इस मानवीय कार्य का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की है।