Family urged for action against the arbitrariness of the private school of Baddi from Deputy Commissioner Solan

बद्दी के निजी स्कूल की मनमानी को लेकर परिजनों ने उपायुत्क सोलन को लगाई कार्रवाई की गुहार

बद्दी  के निजी स्कूल का प्रतिनिधि मंडल ने आज सोलन उपायुक्त सोलन के सी चमन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त सोलन को निजी स्कूल द्वारा एनुअल  फीस को लेकर की जा रही मनमानी को लेकर शिकायत की गई। उपायुक्त सोलन को बताया गया कि स्कूल वार्षिक फीस को लेकर परिजनों पर लगातार दवाब बना रहा है। फीस न जमा करने की सूरत में विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर करने के लिए भी धमकी दी जा रही है | प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त सोलन को अपनी समस्या से अवगत करवाया और स्कूल पर उचित कार्रवाई करने के लिए भी आग्रह किया गया | उपायुक्त सोलन ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी और समस्या का हल निकालने का जल्द आश्वासन भी दिया | 

                         परिजनों ने अपना दर्द मीडिया के समक्ष रखा और कहा कि स्कूल पूर्ण रूप से अपनी मनमानी पर उतर आया है और उन पर एनुअल फीस लेने का  लगातार दवाब बना रहा है | जिस पर वह कई बार शिकायतें कर चुके है लेकिन अभी तक कोई भी उचित कदम जिला प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है | यही वजह है कि स्कूल प्रशासन का रवैया और भी सख्त हो चला है | यही वजह है कि आज वह मजबूर हो कर  नालागढ़ से उपायुक्त सोलन के कार्यालय पर शिकायत करने के लिए आए है | उन्होंने कहा कि वह ट्यूशन फीस देने को तैयार है लेकिन वह अन्य किसी भी तरह के चार्जिस स्कूल को क्यों दे | उन्होंने कहा की स्कूल का भवन , बस और अन्य सुविधाओं का  उपयोग नहीं किया  तो वह किसी भी तरह का भुगतान क्यों करें | इस लिए वह चाहते है कि जो देनदारियां  ट्यूशन फीस की  स्कूल के प्रति बनती है वह देने को तैयार है | लेकिन जबरन वह किसी भी तरह का भुगतान स्कूल को नहीं करने वाले है |