मशहूर बॉलीवुड कलाकार राजेंद्रनाथ ज़ुत्शी जुड़े अजय महान की आइडिया10 लाख का मुहीम से
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन के द्वारा शुरू की गई आइडिया 10 लाख का मुहीम के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्रनाथ ज़ुत्शी भी जुड़ गए हैं जोकि इस में चौथे जज के तौर पर बेहतर आइडियाज को जज भी करेंगे l राजनेद्रनाथ ज़ुत्शी ने अजय महाजन के अभियान की सराहना की और कहा कि य़ह मुहिम क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा माध्यम बनेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करेगी l राज जुत्शी मशहूर फिल्मों जैसे कयामत से कयामत तक, माचिस, लगान, स्लमडॉग मिलिनेयर इत्यादि अनेक फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं। राज ने कहा कि हिमाचल और बॉलीवुड का घनिष्ट रिश्ता रहा है l हिमाचल का प्राकृतिक सौंदर्य और एक से बढ़कर एक बेहतर पर्यटन स्थल अनेक रोज़गार के अवसर पैदा कर सकता है मुहीम रोजगार सृजन के अवसर उन क्षेत्रों में पैदा करने का उद्द्येश रखती है जिसमे लोग चाहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा के अजय महाजन नूरपुर में एक फिल्म इंस्टीट्यूट के जरिए और फिल्म लाइन में नए अवसर भी प्रदान करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। अजय महाजन की इस मुहीम के साथ जुड़ने वाले राज ज़ुत्शी चौथे जज हैं। उनसे पहले बड़े उद्योगपति जैसे लंडन से दिवाकर सिंह, सिंधी स्वीट्स के मालिक अभिषेक बजाज, उद्योगपति अमर जोत सिंह बेदी भी शामिल हो चुके हैं। आइडिया 10 लाख का मुहीम में नूरपुर के लोगों का और नूरपुर के युवाओं की बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी नजर आ रही है। अपने वीडियो और लिखित बिजनेस आइडिया के जरिए नूरपुर के वासी एवं नूरपुर का युवा रोजगार सृजन में भागीदार बन रहा है।
महाजन ने कहा कि मुहिम में अब तक करीब 500 युवाओं ने अपने विचार साँझा किए हैँ और य़ह क्रम जारी है महाजन ने कहा कि वह नूरपुर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं कहा कि कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट क़रार देने पर तुले हुए हैं लेकिन उन्हें बताना चाहता हूँ कि क्षेत्र के युवा इसको भली भांति जान चुके हैं और इस मुहिम में लगातार जुड़ रहे हैं लेकिन उनके विरोधि इसे सिर्फ राजनीतिक चश्मे से ही देख रहे हैं l महाजन ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने क्षेत्र की जनता से जब भी कोई वादा किया है तो उसे पूरा करके दिखाया है l।