मुंबई के मशहूर बिल्डर पारस पोरवाल अब हमारे बीच में नहीं हैं. कथित तौर पर पारस ने 20 अक्टूबर को एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. न्यूज एंजेसी भाषा के मुताबिक पुलिस को 57 वर्षीय बिल्डर के जिम से एक ‘सुसाइड नोट’ मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और किसी से इस बारे में पूछताछ न की जाए.
DNP India
बताया जा रहा है कि बिल्डर ने चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के नजदीक शांति कमल हाउसिंग सोसाइटी में अपने घर में बने जिम में सुबह लगभग छह बजे अपनी बालकनी से छलांग लगा दी. एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई. बिल्डर ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
representational pictures
डिप्रेशन या दुखी में ख़ुद को अकेला न समझें, ये हेल्पलाइन आपकी मदद के लिए खड़ी हैं: कई बार मुश्किल हालात और परिस्थितियों में मन में आत्महत्या जैसे ख़्याल आएं तो ख़ुद को अकेला न समझें. भारत सहित दुनिया भर में ऐसी कई हेल्पलाइन और संस्थाएं हैं जो लगातार इसी दिशा में काम कर रही हैं. आप इन टोल-फ़्री नंबर्स पर बेझिझक कॉल कर बात कर सकते हैं: