प्रसिद्ध गायिका कल्पना तोमर की पहाड़ी डिजिटल एलबम “झुमका ठुमका” ने मार्किट में मचाया धमाल

 प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना तोमर रैणा के मधुर स्वर में तैयार “झुमका ठुमका” नामक पहाड़ी विडियो डिजिटल  एलबम ने इन दिनों मार्किट में खूब धमाल मचाया है। तानिश स्टूडियो राजगढ़ के बैनर तले तैयार की गई इस एलबम में कल्पना तोमर के साथ उनके छोटे भाई आशु तोमर ने गायन में अहम भूमिका निभाई है। इस गीत में म्यूजिक नवीन नेगी और राजेश गंधर्व ने दिया है जबकि गीत की लिरिक्स कल्पना तोमर द्वारा स्वयं तैयार की गई है। मेकओवर का कार्य अंजली कश्यप ने किया है।

बता दें कि राजगढ़ के समीप जाजर गांव की रहने वाली कल्पना तोमर रैना को पहाड़ी कोकिला के नाम से प्रदेश में जाना जाता है। कल्पना दूरदर्शन और रेडियो से बीते 15 वर्षों से बी ग्रेड स्तर की मान्यता प्राप्त स्थापित कलाकार है। शायद ही प्रदेश का कोई मंच हो जहां इनके द्वारा अपनी सुरीली आवाज का जादू न बिखेरा गया हो। प्रदेश में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलो की कल्पना को कार्यक्रम देने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाता है।

दूरदर्शन से प्रसारित होने वाली धारावाहिक पढ़ी लिखी लड़की कल्पना द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई है। इसके आलावा अनेक विडियो एलबम की शूटिंग में नायिका का रोल अदा कर चुकी है। डाॅ कृष्णलाल सहगल की विडियो एलबम “मेरी जानी रा बसेरा” के अतिरिक्त दिल खो गया, परदेशन, मेरे सजना इत्यादि एलबम में कार्य करके प्रदेश की संस्कृति के सरंक्षण एवं संवर्धन में अपना रचनात्मक योगदान दिया है।

बीते दिनों कल्पना तोमर ने दूरदर्शन कश्मीर चैनल में एक धारावाहिक के लिए कार्य किया है। उन्हे अनेक संस्थाओं द्वारा बेहतरीन कलाकार के रूप में सम्मानित भी किया गया है। कल्पना तोमर ने बताया कि उन्हें स्कूल टाइम से ही गायन व नृत्य का बहुत शौक था। उस दौरान इन्होने नेशनल और राज्य स्तरीय अनेक गायन व नृत्य प्रतियोगिता में सदैव प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और राजगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

गायन की प्राथमिक शिक्षा उन्हें घर में माता रीता तोमर से मिली, जबकि शास्त्रीय संगीत एवं गजल गायन की कला सेवानिवृत संगीत प्राध्यापक डॉ कृष्ण लाल सहगल के सानिध्य से मिली है। कल्पना डाॅ केएल सहगल को संगीत के क्षेत्र में अपना आदर्श मानती है।