मैदान में घुसते ही फैन दौड़कर सीधे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचा और हिटमैन को देखते ही भावुक हो गया। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने उस फैन को पकड़ लिया और उस पर जुर्माना भी लगाया गया है।
रोहित से मिलने मैदान में घुसा फैन
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में सुपर-12 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया और ग्रुप-दो में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मुकाबले के दौरान एक भारतीय युवा फैन बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सीधे मैदान में जा घुसा।
मैदान में घुसते ही फैन दौड़कर सीधे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचा और हिटमैन को देखते ही भावुक हो गया। रोहित को देखते ही और उनके करीब पहुंचते ही वह रोने लगा। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स भी तब तक उस फैन के पास पहुंच चुके थे और उसे पकड़ लिया। इसके बाद रोहित उस फैन से मिले और उससे कुछ कहा और फिर सिक्योरिटी गार्ड्स वाले उसे वापस पवेलियन ले गए।
हालांकि, इस फैन पर अब लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान की सुरक्षा में अड़चन डालने के लिए उस युवा फैन पर साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हिटमैन को करीब से देखने की कीमत उस फैन को अब लाखों रुपये देकर चुकानी होगी। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा फैन्स के साथ सेल्फी लेते भी देखे गए।
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। रविवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 विश्व कप से ही बाहर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि, दूसरी टीम के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जोरदार टक्कर हुई। यह ऐसा मैच था कि जीतने वाली टीम भारत के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अब सेमीफाइनल में नौ नवंबर को न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। वहीं, 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के फैन्स एक बार दोनों टीमों को फाइनल में भिड़ता देख सकते हैं। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा।