हरियाणा में भैंस की खरीद-फरोख्त मामले में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सब इंस्पेक्टर महेंद्रपाल को सीजेएम तैयब हुसैन की कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले आरोपी को थाने ले जाया गया, जहां उसे जमीन पर लेटा कर मुंह से रुपये निकाले गए थे।
फरीदाबाद: विजिलेंस की टीम ने फरीदाबाद में एक सब-इंस्पेक्टर को 4000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात यह दारोगा रंगेहाथ पकड़ा गया है। पकड़े जाने पर सब-इंस्पेक्टर ने रुपये मुंह में डालकर निगलने का प्रयास किया, मगर वह बच न सका। टीम ने उसे जमीन पर लेटा कर मुंह से रुपये निकाल लिए। गिरफ्तारी एक कम्युनिटी सेंटर से हुई, जहां वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। सामने आया कि रिश्वत लेने के लिए आरोपी ने पीड़ित को शादी समारोह में बुलाया था। इस गिरफ्तारी से समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
ब्यूरो के अनुसार, सेक्टर-3 निवासी शंभुनाथ यादव ने दी शिकायत में बताया कि वह पशुपालन करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने परिचित देशराज को 40 हजार रुपये में भैंस बेची थी। देशराज ने भैंस ले जाते समय शंभुनाथ को 30 हजार रुपये दे दिए। बाकी 10 हजार रुपये बाद में देने के लिए कह दिया।