हरियाणा के एक 12 साल के बच्चे ने एक बार फिर से ये सिद्ध कर दिया है कि अगर आपके अंदर कुछ सीखने की लगन है तो उम्र कभी मायने नहीं रखती. इस बच्चे ने इतनी कम उम्र में 3 लर्निंग एप बना कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है.
12 साल की उम्र बनाए तीन एप
दरअसल, दिल्ली से सौ किमी दूर झज्जर जिले के झासवा गांव में रहने वाले 12 साल के कार्तिकेय जाखड़ ने ग्राफिक्स और कोडिंग सीखकर 3 लर्निंग एप बना दिए हैं. कमाल की बात ये रही कि कार्तिकेय ने कोडिंग बिना किसी कोचिंग के सीखी है. उन्होंने केवल मोबाइल फोन पर वीडियो देखकर कोडिंग सीख कर ऐप तैयार किए हैं. आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कार्तिकेय ने जिस फोन से जरिए कोडिंग सीखकर ऐप बनाए हैं उस मोबाइल की स्क्रीन टूटी हुई है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
कार्तिकेय झज्जर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के स्टूडेंट है. एप बनाने के साथ साथ कार्तिकेय ने ये उपलब्धि भी हासिल की है कि आठवीं की पढ़ाई के साथ ही कार्तिकेय हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं. वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साईंस बीएससी की ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ये कार्तिकेय का हुनर ही है जिसे देखते हुए ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इतनी कम उम्र में उन्हें बीएससी साइंस में एक साल का कोर्स करने की अनुमति दी है. वहीं दूसरी तरफ कार्तिकेय की इस उपलब्धि पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने उसे इंडिया यंगेस्ट एप डेवलपर का अवार्ड दिया है.
कार्तिकेय एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता अजीत सिंह खेती-बाड़ी करते हैं. कार्तिक अपनी तीन बहनों के सबसे छोटे भाई हैं. उनके के घर में पढ़ने के लिए न टेबल चेयर है और न ही उनके गांव झासवा में चौबीस घंटे बिजली की सुविधा है. इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर ली है.
यूट्यूब से सीखी कोडिंग
तीसरी क्लास से ही कुछ अलग करने की इच्छा रखने वाले कार्तिकेय ने मीडिया से बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद हुए तो उन्होंने ऑनलाइन क्लास के लिए पिता से 8-10 हजार का एंड्रॉइड फोन मांगा. इसी फोन पर पढ़ाई करने के बाद वह YouTube की वीडियोज़ देख कर कोडिंग और ऐप डेवलपिंग के बारे में पढ़ने लगे. यूट्यूब से ही सेल्फ ट्रेनिंग लेकर उन्होंने अपने खुद के एप बना लिए. ऐप बनाने के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि फोन हैंग कर जाता था और कार्तिक को बार-बार कोडिंग करनी पड़ती थी.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
कार्तिकेय की सफलता का डंका ब्याज चुका है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट के माध्यम से कार्तिकेय और उनके परिवार को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि खेल, पढ़ाई व कला के बाद अब हमारे बच्चे टेक्नोलॉजी में भी पूरे विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है. झज्जर के कार्तिकेय ने लर्निंग एप विकसित कर सबसे कम उम्र के ऐप डेवलपर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उनके पूरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं.