सोलन की सब्जी मंडी से किसानों की रैली आरम्भ हुई | इस रैली का जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने शुभारंभ किया | यह रैली सब्जी मंडी ,चम्बाघाट ,मालरोड होते हुए सपरून बायपास तक निकाली गई | बताया जा रहा है कि इस रैली में सोलन और शिमला के किसानों ने भाग लिया लेकिन भाजपा नेता इस रैली पर ही प्रश्न चिन्ह लगा रहे है और खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने यह आरोप लगाया है कि रैली में कोई किसान शामिल नहीं हुआ था बल्कि रैली में केवल वामपंथी दलों के प्रतिनिधि और कुछ युवा शामिल थे | जिनका किसानी से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था |
इस पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और वह जनता में भ्र्म फैलाना चाहती है कि देश में चल रहा आंदोलन किसानों का नहीं है | लेकिन वास्तविकता सभी के सामने है और देश की जनता को अब सब समझ आने लगा है | जिसका खामियाजा अब देश की सरकार को भुगतना पड़ेगा
पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि साठ दिनों से देश के किसान सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे है ताकि देश की सरकार को मजबूर किया जा सके कि वह किसान विरोधी कानूनों को वापिस लें | लेकिन प्रदेश सरकार उनकी बात को नज़र अंदाज़ कर रही है इस लिए देश का किसान इस रैली में भाग ले रहा है सोलन शिमला के किसान भी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए है | उन्होंने कहा कि भाजपा को यह किसान और युवा भी पर्यटक नज़र आ रहे है | जो बेहद निंदनीय है | उन्होंने कहा कि देश का किसान आज बेहद आहत है और वह नहीं चाहता कि यह तीन क़ानून आस्तित्व में रहें इस लिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वह यह किसान विरोधी कानूनों को वापिस लें |