सोलन में हो रही बारिश से किसानों के खिले चेहरे

सोलन में हो रही ,लगातार बारिश के कारण ,किसानों में खुशी की लहर, देखी जा रही है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ,काफी अधिक मात्रा में ,वर्षा होने से खेतों में ,अधिक नमी देखी गई  है, जिसके चलते ,किसानों के चेहरे खिले हुए हैं और वे इस वर्ष ,अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले वर्ष अधिक वर्षा न होने की वजह से,खेतों में नमी नहीं थी, जिस कारण करीब 50 प्रतिशत फसल को, नुकसान पहुंचा था और किसानों की, वर्षभर की मेहनत बेकार चली गई थी। लेकिन इस बार ,पिछले वर्ष हुई हानि की भरपाई, होने की  किसानों को आस  हैं। 
सोलन के किसानों ने कहा कि, पिछले वर्ष की तुलना में ,इस बार अधिक बारिश होने से खेत, पानी से तर हो चुके हैं। यही कारण है कि, लगातार हो रही बारिश से  मक्की , टमाटर , अदरक , अरबी , शिमला मिर्च  की फसल को, काफी फायदा पहुंचा है। उन्हें उम्मीद है कि ,इस बार बम्पर फसल होगी, और किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि , बारिश की वजह से ,सभी फसलों को बेहद लाभ मिल रहा है।  इस बारिश से ,जहां पर्यावरण को फायदा होगा ,वहीँ जिन किसानों ने फसल लेट लगाई है,उन्हें भी यह बारिश फायदा पहुंचाएगी। लेकिन कुछ क्षेत्रों में ,मक्की की फसल , और पशु चारे को ,इस बारिश ने हल्का नुकसान पहुंचाया  है।