गेहूं की फसल को पीले रतुए से बचाएं किसान : जोगिंदर पाल सिंह
सोलन में हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी यह दावा कृषि विभाग विकास खंड सोलन के विषय वाद विशेषज्ञ जोगिंदर पाल चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि आज कल हो रही बारिश खेतों में प्रचुर मात्रा में नमी पैदा कर रही है। जिसका फायदा भविष्य में होने वाली फसलों को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि लेकिन किसानों को फिर भी चौकन्ना रहना पड़ेगा और फसलों में कोई बिमारी न आए इस लिए समय समय पर दवाइयों के छिडकाव भी करते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बारिश अब और अधिक होती है और ओला वृष्टि भी होती है तो फसलों को नुक्सान पहुंच सकता है।
कृषि विभाग विकास खंड सोलन के विषय वाद विशेषज्ञ जोगिंद्र पाल चौहान ने बताया कि कुछ दिनों से बीच बीच में बारिश और ओले भी सोलन में पड़ रहे है। लेकिन अभी तक ओलावृष्टि से कुछ भी नुकसान फसलों को नहीं पहुंचा है। वहीँ आज कल हो रही बारिश गेहूं मटर की फसल के लिए बेहद लाभदायक है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में नमी आने के कारण कभी कभी पीला रतुआ अथवा येलो रस्टिंग आ जाती है। और पौधे पर पीला पाउडर दिखाई पड़ता है। जिस से किसानों को सावधान रहने की आवश्यकता है। अगर उन्हें येलो रेस्टिंग दिखाई पड़ती है तो वह तुरंत प्रोपिकॉनो ज़ोल का छिड़काव करें ताकि आप की फसल को कोई नुक्सान न पहुंचे।