कहते हैं शादी किसी भी जोड़े की ज़िन्दगी का सबसे खुशनुमा दिन होता है. इस दिन को और यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई अनोखे तरीके अपनाते हैं. बुलेट से मंडप पर पहुंचती दुल्हन के कई वीडियोज़ हमने देखे हैं. सदियों पुरानी रूढ़िवादी परंपराएं तोड़ नई मिसाल कायम करने वाले दूल्हों की भी खबरें सामने आई हैं. राजस्थान की एक अनोखी शादी चर्चा में है. एक दूल्हा अपनी दुल्हन को 600 Km दूर से हेलिकॉप्टर से लेकर आया.
पूरा किया माता-पिता का सपना
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के ज़िला बाड़मेर के पास स्थित बेड़िया गांव के भींचरो की ढाणी में बीते गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर उतरा. ज़ाहिर है हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांववालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भींचरो की ढाणी का एक दूल्हा ताजाराम भींचर अपनी नई नवेली दुल्हन, निर्मला को हेलिकॉप्टर में लेकर आया. दरअसल ताजाराम के माता-पिता की इच्छा थी कि घर की बहु को हेलिकॉप्टर से घर लाया जाए. ताजाराम ने अपने माता-पिता का सपना पूरा कर दिया.
600 Km दूर से हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन
पिता रामप्रताप भींचर और मां का सपना पूरा करने के लिए ताजाराम ने जयपुर, राजस्थान में हेलिकॉप्टर की बुकिंग की. ताजाराम की शादी बिकानेर की निर्मला के साथ हुई. ताजाराम के गांव में ढंग की सड़कें नहीं है और ऐसे में हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाना बहुत बड़ी बात है.
घरवालों और परिजनों को ये चिंता थी कि जहां सड़कें नहीं हैं वहां हेलिकॉप्टर कैसे लैंड करेगा. लेकिन आखिर में सारी व्यवस्था हो ही गई. प्रशासन की अनुमति लेकर हेलिपैड बनवाया गया. दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए हेलिपैड के पास बहुत से लोग जमा हुए थे.
उत्तर प्रदेश में भी हुई थी अनोखी विदाई
मेरठ, उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही अनोखी विदाई हुई थी. दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा हेलिकॉप्टर से पहुंचा था. दुल्हन के माता-पिता और परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे.