सोलन में बारिश न होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । किसानों की माने तो लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से पैदावार में कमी आएगी । बारिश समय पर न होने की वजह से आगामी फसल भी खराब हो रही है। जिस कारण किसानों को निकट भविष्य में भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। उनकी फसलों की लागत भी निकलेगी या नहीं इसको लेकर किसान बेहद चिंतित दिखाई दे रहा है। बारिश न होने की वजह से फलों की नर्सरी भी काफी लेट हो गई है साथ ही पानी के स्रोत भी सूखते जा रहे है किसान बागवान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
अधिक जानकारी देते हुए किसान सुरेंद्र ठाकुर और मदन ठाकुर ने बताया की इस बार बारिश न होने की वजह से किसान बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि फसलों के बीज खाद सभी के दाम आसमान छू रहे है। वहीँ बारिश समय पर न होने के कारण सेब खुमानी और प्लम का पौधारोपण भी नहीं हो पा रहा है । क्योंकि इनको रोपने के लिए ज़मीन में नमी चाहिए लेकिन खेत सूखे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि बारिश न होने की वजह से आजकल लगी मुख्य फसल मटर और लहसुन भी खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि बारिश न होने की वजह से प्लम और खुर्मानी में अभी से ही फूल आने आरम्भ हो गए है जो फसल के लिए बेहद घातक है।