हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से सेब सीजन शुरू होने वाला है इसको लेकर सुक्खू सरकार पूरी तरह से तैयार है वीरवार को सोलन पहुंचे प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सेब सीजन को लेकर इस बार सरकार बेहतर व्यवस्था करने वाली है और दाम भी किसान बागवान को बेहतर मिले इसके लिए भी सरकार ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया है, इसमें हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर और रेवेन्यू डिपार्टमेंट को भी जोड़ा गया है।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि सेब वेट के हिसाब से मंडियों में खरीदा जाएगा सेब और अन्य फल के दामों को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है उसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है उन्होंने बताया कि प्रदेश में जो नई सेब मंडियां बननी है वो भी लगभग तैयार है चाहे पराला मंडी हो, परमाणु मंडी हो या फिर सोलन और शिलारू सेब मंडी हो यह सब सेब सीजन तक बनकर तैयार हो जाएगी।