शाहिद कपूर और विजय सेतुपती की फर्ज़ी (Farzi) देखी है? सीरीज़ के पहले सीज़न में एक एपिसोड में संदीप (शाहिद कपूर) और उसका दोस्त फ़िरोज़ (भुवन अरोड़ा) चलती गाड़ी से नोट फेंकते हैं. नोट लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है, संदीप और फ़िरोज़ फ़रार होने में कामयाब हो जाते हैं. गुरुग्राम, हरियाणा की सड़कों पर एक शख़्स ने इसी सीन को रिक्रिएट किया है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल न रखते हुए लड़कों ने रील भी बनाई. वीडियो वायरल हो गया और अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.
गुरुग्राम की सड़कों पर यूट्यूबर ने उड़ाए नोट
ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक नकाबपोश शख़्स सफ़ेद रंग की चलती गाड़ी की डिग्गी से नोट उड़ाता नज़र आ रहा है. वीडियो में एक लड़का कार ड्राइव कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीछे बाइक से आ रहे दो लड़कों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया.
आरोपी की पहचान हो गई है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार की डिग्गी से नोट उड़ाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. एक शख़्स का नाम जोरावर सिंह कलसी है और दूसरे का नाम गुरप्रीत सिंह है. गुरुग्राम के रहने वाले जोरावर सिंह कलसी ने व्यूज़ और लाइक्स के लिए वेब सीरीज़ फ़र्ज़ी का एक सीन रिक्रिएट किया.
पुलिस ने किया गिरफ़्तार
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. DLF गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि जोरावर सिंह कलसी के पास से कुछ नोट भी बरामद किए गए हैं. ये नोट असली हैं या नकली इस बारे में फिल्हाल कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस के मुताबिक ये वीडियो 2 मार्च को अपलोड किया गया था. फिल्हाल ये वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है.
कौन हैं जोरावर सिंह कलसी?
जोरावर सिंह कलसी एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर है. उसके इंस्टाग्राम पर 3.4 लाख से ज़्यादा फ़ोलोअर्स और यूट्यूब पर 3.5 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वो वर्कआउट्स और अपनी डेली लाइफ़ के वीडियोज़ डालता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स की मानें तो जोरावर टिक टॉक पर अपने वर्कआउट्स और लिप सिंक वीडियोज़ शेयर करता था, यहीं से उसकी पॉपुलरिटी बढ़ी.
इस मामले पर आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में बताएं?