सोलन के सपरून में यूको आरसेटी में फास्ट फूड बनाने का प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है 30 युवा इस प्रशिक्षण को ले रहे ताकि वह भविष्य में इस कार्य को षुरू कर अच्छी आमदनी कमा सके व अपने परिवार को सहजता से चला सके।
युवाओं ने बताया कि इस निशुल्क प्रशिक्षण से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है व वह प्रशिक्षण लेने के बाद अपना फास्ट फूड का कार्य कर आत्मनिर्भर बनेंगे ।
वहीं यूको आरसीटी सोलन के निदेषक रोहित कष्यप ने बताया कि यूको आरसीटी के माध्यम से 68 निषुल्क प्रषिक्षण बेरोजगारी को दूर करने के लिए दिये जाते है। इन दिनो दस दिवसीय फास्ट फूड का प्रषिक्षण युवाओ को दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आचार पापड बनाने सहित आगामी दिनो में मोमबती बनाने का प्रषिक्षण भी दिया जायेगा तो युवा यूको आरसीटी से सपर्क कर सरकार के आत्मनिर्भर भारत को सार्थक बनाने के लिए निषुल्क प्रषिक्षण ले सकते है। कोई भी युवा जो 18 से 45 वर्श तक का हो वह अपनी रूची अनुसार प्रषिक्षण प्राप्त कर सकता है।