WhatsApp से सीधे रिचार्ज कर पाएंगे FASTag, जानें इसका पूरा प्रॉसेस

अगर आप FASTag रिचार्ज के लिए मोबाइल बैंकिग ऐप या फिर नेटबैंकिंग लॉगिन नहीं करना चाहते हैं, तो इससे आपको छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि अब आप सीधे वॉट्सऐप से FASTag रिचार्ज कर पाएंगे।

WhatsApp FASTag

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने देश में मोजूद हर एक कार के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आप बिना FASTag रिचार्ज टोल पार करते हैं, तो आपको नियम उल्लंघन के चलते दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। अक्सर देखा जाता है कि FASTag रिचार्ज करना थोड़ा मुश्किल या टाइम टेकिंग होता है। हालांकि वॉट्सऐप ने इस काम को आसान बना दिया है। ऐसे में अब FASTag को सीधे वॉट्सऐप से रिचार्ज किया जा सकेगा। हालांकि यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए नहीं होगा। दरअसल IDFC FIRST की तरफ से पहली बार इस तरह की सर्विस शुरू की गई है। इस सुविधा की मदद से यूजर्स बिना मोबाइल ऐप या फिर नेटबैंकिंग पोर्ट को लॉगिन करके FASTag को वॉट्सऐप की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं।

कैसे कर पाएं WhatsApp से FASTag रिचार्ज

  1. वॉट्सऐप से FASTag रिचार्ज करने के लिए यूजर्स को IDFC बैंक के ऑफिशियल चैटबोट नंबर पर +919555555555 पर Hi लिखकर टाइप करना होगा।
  2. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले इस नंबर को सेव करना होगा।
  3. इसके बाद यूजर्स को WhatsApp Chatbot ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर रिचार्ज ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद जितना अमाउंट रिचार्ज करना होगा, उसे दर्ज करना होगा।
  6. फिर ओटीपी के जरिए ट्रांजैक्शन को अथेंटिकेट कर पाएंगे।
  7. फिर यूजर्स के पास FASTag रिचार्ज का कंफर्मेंशन मैसेज आ जाएगा।

IDFC First बना ऐसा पहला बैंक IDFC First बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बी. माधिवन ने कहा कि हम वॉट्सऐप के साथ साझेदारी करके काफी खुश है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से FASTag रिचार्ज कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप से FASTag रिचार्ज पीएम मोदी के डिजिटल मिशन को बढ़ाने में मदद कर रहा है। बता दें कि WhatsApp यूजर्स को ऑनलाइन यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए मनी रिसीव और सेंड करने का भी ऑप्शन देता है।