Fatehpur Twin Sister: पेपर दोबारा चेक हुआ तो छोटी बन गई 12वीं टॉपर, फतेहपुर की जुड़वा बहनें गजब हैं

UP Board 12th exam result 2022 : यूपी बोर्ड के 12वीं टॉपर में बदलाव हुआ है। जुड़वा बहन से टॉपर का खिताब छिन गया है। फतेहपुर की दिव्या के नाम अब ये खिताब हो गया है। छोटी बहन ने बड़ी बहन से दो नंबर अधिक लाकर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।

फतेहपुर: यूपी बारहवीं की टॉपर बदल गई हैं। प्रदेश में स्क्रूटनी के बाद इंटरमीडिएट की टॉपर बदली हैं। छोटी बहन ने बड़ी बहन से दो नंबर अधिक लाकर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। जुड़वा सगी बहनों ने प्रदेश में पहले और दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। छात्राओं की इस सफलता पर परिवार के साथ ही स्कूल में भी खुशी का माहौल है।

स्क्रूटनी से हिंदी में और बढ़े 38 नंबर

फतेहपुर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था। दिव्या के स्क्रूटनी में हिंदी में 38 नंबर बढ़ने से वो अब प्रदेश में टापर बन गई हैं। दिव्यांशी से दो अंक आगे पहुंच गई हैं। फतेहपुर के खाते में एक और टॉपर का नाम जुड़ने से इंटर की टॉपर और सेकेंड टॉपर इसी जिले से हो गए हैं। बड़ी बहन दिव्याशीं ने इंटरमीडिएट में 500/477 अंक पाकर प्रदेश में पहला स्थान पाया था। वहीं, छोटी बहन के अब 500/479 अंक हो गए हैं।

Fatehpur-2

जब पहली बार बड़ी बहन बनी थी टॉपर

हिंदी के अलावा सभी विषयों में मिले थे अच्छे नंबर

टॉपर जुड़वा बहन दिव्या को हिंदी के अलावा अन्य सभी विषयों में दिव्यांशी से अच्छे नंबर मिले थे। हिंदी में सिर्फ 56 अंक मिलने से उनका नाम मेरिट में नहीं था। ऐसे में दिव्यांशी ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। स्क्रूटनी के बाद उनके हिंदी में अंक बढ़कर 94 होने से उसके कुल अंकों का योग 479 हो गया। टॉपर दिव्या आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है,और उसने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार और गुरुओं को दिया है।