कहते हैं अगर इंसान में दृढ़ इच्छाशक्ति हो, उसे खुद पर यकिन हो तो वो किसी भी मंज़िल को हासिल कर सकता है. अगर इंसान ठान ले तो एक पत्थर उछालकर आसमान में सुराख रखने की काबिलियत रखता है. कुछ ऐसी ही कहानी है बहराइच के कल्याण सिंह मौर्य की. UPPSC 2021 में कल्याण सिंह मौर्य ने 40th रैंक हासिल किया. कल्याण सिंह की सफ़लता इसलिए खास है क्योंकि उनके पिता जवाहर लाल मौर्य DM के ड्राइवर हैं और उनका बेटा अब SDM बन गया है.
पिता का मान बढ़ाया
Aaj Tak
बेटे पिता का नाम रौशन करें, लायक बन जाएं, एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं हो सकती. जवाहर लाल के दो बेटे हैं और दोनों ने ही पिता का मान बढ़ाया है. Zee News के लेख के अनुसार, जवाहर लाल के बड़े बेटे , संजय सिंह ने NIT इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं संजय.
पिता DM की गाड़ी चलाते हैं, बेटा बना SDM
जवाहर लाल के छोटे बेटे, कल्याण सिंह ने UPPCS 2021 में 40वां रैंक हासिल किया. DM की गाड़ी चलाने वाले पिता का बेटे ने मेहनत की और अब वो SDM बन गया है.
बेटों की सफलता में मां का बड़ा हाथ
Zee News
बच्चों की सफलता की कहानी बताते हुए जवाहर लाल की आंखें नम हो जाती हैं. दरअसल उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है. जवाहर लाल के शब्दों में, ‘बेटों की सफ़लता में सबे बड़ा हाथ उनकी मां यानि मेरी पत्नी का है. आज वो इस खुशी को देखने के लिए दुनिया में नहीं है. मैं तो ड्यूटी पर रहता था बच्चों को उसी ने पाल-पोस कर बड़ा किया था. पांच साल पहले उनका स्वर्गवास हो गया लेकिन मेरे बेटों को कुछ करने के लिए उसी ने प्रेरित किया था.’
बेटे ने पूरा किया पिता का सपना
आज तक के लेख के अनुसार, जवाहर लाल ने लगभग 35 साल तक साहब के लिए गाड़ी चलाई. इस दौरान वो अपने बेटों को साहब जैसा बनने के लिए प्रेरित करते थे. उसी का नतीजा है कि आज उनका छोटा बेटा SDM बन गया.
जवाहर लाल ने बताया कि कल्याण सिंह की शुरुआती पढ़ाई बहराइच के नानपारा में हुई. सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट इंटर कॉलेज, बहराइच से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उन्होंने केमिस्ट्री में एमएससी की. फिल्हाल वे सोलापुर, महाराष्ट्र के एनटीपीसी में काम कर रहे थे. UPSC 2021 में कल्याण सिंह का सिर्फ़ 5 नंबर कम होने की वजह से सेलेक्ट नहीं हुए लेकिन UPPCS में उन्होंने झंडे गाड़ दिए.
File
बीते बुधवार को देर शाम यूपीपीसीएस के फाइनल रिजल्ट घोषित किए गए (UP PCS 2021 Final Result). इस बार 627 छात्रों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के विभिन्न पदों के लिए चुना गया है. प्रतापगढ़ के अतुल ने यूपीपीसीएस 2021 में 1st रैंक हासिल किया. सैम्या श्री ने 2nd और प्रतापगढ़ के ही अमनदीप 3rd रैंक हासिल किया.