पिता गरीब हैं, पढ़ाई जारी रखने के लिए School के बाद रात को साइकिल पर चाय बेचता है इंदौर का अमित

Indiatimes

जो लोग हमेशा किस्मत का रोना रोते रहते हैं उन्हें इंदौर के अमित से मिलना चाहिए. एक गरीब परिवार से आने वाला यह लड़का दिन में पढ़ाई करता है, और रात को साइकिल पर घूम-घूम कर चाय बेचता है ताकि वो अपनी कोचिंग की फीस का इंतजाम कर सके. सोशल मीडिया पर भी अमित की चर्चा है, और उसका वीडियो वायरल है.

अमित का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर शेयर करते हुए गोविंद गुर्जर नाम के यूजर ने लिखा, इंदौर..हमारे आदिवासी भाई अजय से मिलोगे..!अजय दिन में पढ़ाई करता है, और रात को चाय बेचता है ताकि कोचिंग, व रहने-खाने का खर्चा निकल से. सच में, अजय भगवान करे कभी बड़ा आदमी बन गया तो चाय बेचने वाला ये वीडियो अजय के संघर्ष का जीता जागता सबूत साबित होगा.

सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीना ने भी अजय की कहानी ट्विटर पर शेयर की है. मीना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह वीडियो इंदौर के भंवरकुआं का है. जहां पर बड़वानी जिले का अजय नामक एक आदिवासी छात्र दिन में पढ़ाई करता है. शाम को साइकिल पर चाय बेचने गार्डन, चौराहे, कोचिंग के बाहर जाता है. कमाएं गए पैसों से पढ़ने,खाने, रहने का खर्चा चलाता है. आदिवासी युवाओं की देश में दयनीय स्थिति चिंताजनक है.’

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय साइकिल से चाय बेचने के लिए सड़कों पर है. तभी एक शख्स कहता है अजय भैया और कैसे हो, अजय कहता है अशोक भैया बस बढ़िया, तब शख्स कहता है अरे चाय है क्या, अजय कहता है चाय है न बिल्कुल, फिर शख्स कहता है तुम्हारे चाय का बहुत नाम सुना है भैया यार, रोको-रोको चाय पिलाओ यार कहता है. तब अजय अपनी साइकिल को चाय पिलाने के लिए रोक देता है. कई यूजर्स अजय के इस संघर्ष को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.