यूपीएससी एग्जाम 2020 का फाइनल रिजल्ट आ गया है. किशनगंज के रहने वाले अनिल बसाक को इसमें 45वां रैंक मिला है. अनिल का यह तीसरा प्रयास था. दूसरे प्रयास में उन्हें 616वां रैंक मिला था.
अनिल के पिता बिनोद बसाक कपड़े की फेरी लगाकर गांव-गांव बेचते हैं. अनिल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. अनिल ने बड़ी मुश्किल से पढ़ाई की और यूपीएससी तक का सफर तय किए हैं.
अनिल ने 8वीं तक की पढ़ाई किशनगंज के ओरियंटल पब्लिक स्कूल से की है. साल 2011 में उन्होंने अररिया पब्लिक स्कूल से 12वीं क्लियर किया. इसके बाद साल 2014 में आईआईटी दिल्ली में उनका सिलेक्शन हुआ और उन्होंने सिविल इंजीनियिरंग से पढ़ाई पूरी की.
अनिल का कहना है कि दूसरे अटेम्पट में उनका सिलेक्शन हो गया था. लेकिन, रैंक ठीक नहीं था तो उन्होंने आगे तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने इस साल भी प्रयास किए और अच्छा नंबर हासिल करने में सफल रहे.