उत्तराखंड के काशीपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पिता-पुत्र ने क्रिकेट बैट से कुत्ते को पीटकर मारा डाला। मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ग्राम कुदईंयावाला निवासी रेखा ने बताया कि उसने चार महीने पहले कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी थी। कहा कि उसके पति पंकज कुमार सल्ट (अल्मोड़ा) में अध्यापक हैं और वह अपने ससुर सुरेंद्र सिंह के मकान के बगल में रहती है।
उसके घर के आसपास एक कुत्ता टहलता था जिसे वह अक्सर खाना देती थी। आरोप है कि 22 फरवरी को शाम करीब 7:40 बजे उसके ससुर सुरेंद्र और देवर अमित कुमार ने क्रिकेट बैट से कुत्ते को बेरहमी से मार डाला। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
रेखा ने कहा कि उसका एक देवर पुलिस विभाग में है, उसके प्रभाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसके बाद रेखा के पति पंकज ने घटना की जानकारी मेनका गांधी को मेल पर भेजी। इस पर मेनका गांधी ने काशीपुर सीओ आशीष भारद्वाज और एसओ प्रदीप नेगी से बात की।
बताया गया कि मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरेंद्र और उसके पुत्र अमित के खिलाफ धारा 428 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि दोनों भाइयों के परिवारों के बीच काफी समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है। एसपी चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।