इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही बच्चे की ये वीडियो
आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है। वहीं, कुछ पैरेंट्स ने अपने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हुए हैं, जिसमें वे बच्चे की वीडियो अपलोड करते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो वायरल (Viral) हुई है, जिसमें एक बच्चा कैमरे से परेशान होकर अपने पिता से गुस्सा होता हुआ नजर आ रहा है।
ये वीडियो मोलिक जैन नाम के बच्चे की है। वायरल वीडियो में बच्चा कार में अपने पिता के साथ बैठा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही पिता हेलो मोलिक कहते हैं, वैसे ही बच्चा भड़क जाता है। बच्चा गुस्से में अपने पिता से कहता है कि यार ये क्या है आपका। मतलब मैं कुछ खाता हूं, पीता हूं, हर जगह आप कैमरा लेकर घुस जाते हो। मतलब मैं कल पॉटी जा रहा था तब भी आप कैमरा लेकर घुस गए। हर चीज में मतलब कुछ करने ही नहीं देते।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा बताता है कि ऐसा सिर्फ ये मेरे साथ नहीं आजकल हर बच्चे के साथ होता है। हर बच्चे के मां-बाप चाहते हैं कि वो इन्फ्लुएंसर (Influencer) बने। पूरी जिंदगी इस कैमरे में ही घुसा रहूं मैं। दिन भर, वीडियो, वीडियो, वीडियो! इसके बाद बच्चे का पिता उसे पूछते हैं कि क्या तुम सच में गन्ने का रस पी रहे हो। उसके बाद बच्चा हां कहकर पिता से वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने का अनुरोध करने लगता है। ये मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को बच्चे के खुद के अकाउंट @molikjainhere नाम से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा चीयर्स। वीडियो को अभी तक 2.7 मिलियन व्यूज और 159 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अरे बाप रे। जबिक, बहुत सारे यूजर्स कॉमेंट्स में इमोटिकॉन्स भेज रहे हैं।