‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज का भारत में विरोध किया जा रहा है। वहीं, अब फवाद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किसी चैनल से भारत में फिल्म की रिलीज को लेकर बात कर रहे हैं।

पाकिस्तानी स्टार फवाद खान और माहिरा खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ‘मौला जट्ट’ पाकिस्तान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसे विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज के बाद से ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है। ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की भारत में रिलीज के विरोध के बीच पहली बार फवाद खान का रिएक्शन सामने आया है।

