वाहनों की जांच के चलते कुंडली बॉर्डर पर एक किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई है। कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। हर वाहन की जांच कर ही आगे भेजा जा रहा है।
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के दिल्ली कूच की आशंका के चलते दिल्ली और कुंडली थाना पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। सभी वाहनों को जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। इसके चलते जाम की स्थिति बन गई है। अग्निपथ योजना को लेकर जिले में लगातार विरोध के स्वर तेज होने लगे है।
दो दिन पहले गोहाना में रोहतक हाईवे जाम करने के साथ ही पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया था। इसके बाद से गोहाना के साथ ही गन्नौर व खरखौदा में लगातार आंदोलन जारी है। युवा जुलूस प्रदर्शन करने के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। सोनीपत के युवाओं के एकत्रित होने चलते उनके दिल्ली कूच की आशंका जताई जा रही है। अब कुंडली बॉर्डर पर कुंडली पुलिस व दिल्ली के अलीपुर थाना की पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।
कि सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। हर वाहन की जांच कर ही आगे भेजा जा रहा है।
आज तीन घंटे टोल फ्री कराएगी भाकियू चढूनी
सोनीपत में अग्निपथ योजना के के विरोध में सोमवार को जिले के टोल फ्री करने का निर्णय लिया गया है। भाकियू चढूनी गुट ने टोल को फ्री कराने का एलान किया है। दोपहर में 12 से तीन बजे तक टोल फ्री रखा जाएगा। साथ ही किसान आंदोलन की तर्ज पर इसको भी संयोजित तरीके से चलाने का फैसला किया गया।वाहनों को चेकिंग के बाद ही यात्रियों को आवागमन करने दिया जा रहा है। कुंडली पुलिस हर वाहन की जांच करने के साथ दिल्ली जाने का कारण पूछकर रही है। वाहनों की जांच के चलते कुंडली बॉर्डर पर एक किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई है। कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया