तेज स्पीड, GPS और ‘कवच’ जैसे फीचर्स, जानें कितनी एडवांस होंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है. इसके तहत जल्द ही देश में नए डिजाइन वाली, अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें रेल पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी. रेलवे के मुताबिक 115 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से प्रत्येक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण किया जाएगा. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, 16 डिब्बों वाली सेमी-हाई स्पीड 2 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण इस साल 15 अगस्त से पहले कर लेगा और परीक्षण के लिए इन ट्रेनों को पटरियों पर उतारा जाएगा.