हरियाणा (Haryana) में रेवाड़ी (Rewari) के कोसली क्षेत्र के गांव खुर्शेदनगर (Khurshed Nagar) में हाल ही में शुरू हुए सरसों की भूसी से बिजली बनाने के प्लांट (Mustard husk power plant) में आग लग गई। जिसमें पांच व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए, जबकि तीन की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, खुर्शेदनगर में स्थित के-2 पावर रिनुअल प्राइवेट लिमिटेड ग्रीन एनर्जी (K-2 Power Renewal Pvt Ltd Green Energy) के नाम से सरसों की भूसी से बिजली बनाने का कार्य तीन महीने पहले ही चालू हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अचानक भूसी गर्म होने के कारण आग लग गई, जिसमें पांच व्यक्ति झुलस गए। बताया जाता है
कि भूसी से बनी गैस के बैक मारने से यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल हुए केशव, छोटेलाल, योगेन्द्र गुजरात निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं नरेंद्र मुमताजपुर और संजय भड़ंगी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर नाहड़ पुलिस चोटी प्रभारी पहुंचे। वहीं हादसे की सूचना मिलने के चार घंटे बाद भी मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। इस हादसे के बाद से लगातार प्लांट के मालिक राजपाल से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन राजपाल फोन ही नहीं उठा रहा। इस पर एसडीएम कोसली होशियार सिंह ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिल गई है। घायलों का इलाज बेहतर तरीके से हो, इसका इंतजाम किया जा रहा है।