बीजिंग. चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मध्य चीनी शहर चांग्शा में एक गगनचुंबी इमारत में अचानक आग लग गई लेकिन अभी तक इसके हताहतों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है.
एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 218 मीटर (715 फुट) की इमारत 2000 में बनकर तैयार हुई थी. चीनी राज्य मीडिया से पता चला है कि यह घटना मध्य चीनी शहर चांग्शा में शुक्रवार को हुई. इमारत में भीषण आग लगने से कई दर्जन मंजिलें भयंकर रूप से इसके चपेट में आ गई थी और भयंकर रूप थी. घटनास्थल पर धुओं का काला बादल छाया हुआ था.
रिपोर्ट से पता चला है कि इस इमरात में सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था. आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशामकों की टीम घटनास्थल पहुंची. लेकिन ऊंची इमारत पूरी तरह से राख हो चुकी थी, अग्निशामकों ने आग बुझाने और घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अभी तक आकड़ों का पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग इस भयंकर आग की चपेट में आए हैं.